Advertisement

फैमिली गुरु: क्या आपकी पत्नी पहले जैसा व्यवहार नहीं करती ?

अगर आपकी बीवी का व्यवहार आपके लिए बदल गया और आपको शक है कि आपकी पार्टनर इन दिनों किसी और में सपोर्ट तलाश रही है तो उसके व्यवहार की इन बातों पर गौर करके आप तुरंत पता लग सकते हैं कि आपकी पार्टनर आपके लिए आज भी लॉयल है या नहीं.

Advertisement
  • February 14, 2017 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: अगर आपकी बीवी का व्यवहार आपके लिए बदल गया और आपको शक है कि आपकी पार्टनर इन दिनों किसी और में सपोर्ट तलाश रही है तो उसके व्यवहार की इन बातों पर गौर करके आप तुरंत पता लग सकते हैं कि आपकी पार्टनर आपके लिए आज भी लॉयल है या नहीं.

फैमिली गुरु: कुछ इस तरह करें अपने प्यार का इजहार

आपकी बीवी शुरुआत में आपका हाथ पकड़ कर घूमती थी और एक ही थाली में आपके साथ खाना खाती थी. लेकिन अब सब उसको बचकाना लगता है. मेसेज में लव यू, मिस यू की जगह अब औपचारिक शब्द ज्यादा हो गए हैं तो समझ लें कि उसके दिल में कोई और आपकी जगह ले चुका है.

फैमिली गुरु: फंसा धन लाना हो वापस तो अपनाएं ये तरीका

रिश्ते में दोनों पार्टनर में से जो कोई भी गलती करता है या साफ कहें कि धोखा दे रहा होता है, अक्सर खुद को सही साबित करने के लिए दूसरे पर वैसे आरोप लगाता है. आपके कुछ भी यूं ही पूछने पर अगर वह बिफर जाती है और आप पर आरोप लगाने लगती है तो समझ जाएं कि मामले में दाल कम और काला ज्यादा है.

Tags

Advertisement