IPL10: 20 फरवरी को नीलामी, 351 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL सीजन 10 के लिए 20 फरवरी से नीलामी शरू होगी. बेंगलुरु में शुरू होने वाली इस नीलामी में कुल 351 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इनमें 122 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.

Advertisement
IPL10: 20 फरवरी को नीलामी, 351 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Admin

  • February 14, 2017 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL सीजन 10 के लिए 20 फरवरी से नीलामी शरू होगी. बेंगलुरु में शुरू होने वाली इस नीलामी में कुल 351 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इनमें 122 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. 
 
 
351 खिलाड़ियों की इस लिस्ट से पहले इसमें कुल 799 खिलाड़ी शामिल थे. लेकिन आठों फ्रेंचाइजी के जरिए अपनी पसंद बताने के बाद ये नई लिस्ट तैयार की गई है. फाइनल लिस्ट में असोसिएट्स देशों के 6 खिलाड़ी भी शामिल हैं. इनमें अफगानिस्तान के 5 खिलाड़ी हैं. 
 
अनकैप्ड प्लेयर्स
वहीं तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जो 24 अंतिम भारतीय खिलाड़ियों में जगह नहीं बना पाए. त्यागी ने भारत के लिए अब तक 4 वनडे मुकाबले मैच खेले हैं. इस नीलामी प्रक्रिया के लिए जारी की गई खिलाड़ियों की पहली सूची में कुल 639 अनकैप्ड प्लेयर्स को जगह दी गई थी.
 
 
अंतिम रूप देना बाकी
जिसके बाद इन खिलाड़ियों की संख्या में कटौती करते हुए इसे 229 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया गया. हालांकि, आईपीएल के रिटेंशन नियमों को अंतिम रूप दिया जाना फिलहाल बाकी है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा उन सात खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें दो करोड़ रुपये यानी 2 लाख 98 हजार अमेरिकी डॉलर के बेस प्राइस में रखा गया है. कुल 7 खिलाड़ियों के आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये है. इनमें इशांत शर्मा, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस वोक्स, पैट कमिंस और मिचेल जॉनसन शामिल हैं.

Tags

Advertisement