Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर फिक्सिंग का आरोप, PCB ने किया सस्पेंड

पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर फिक्सिंग का आरोप, PCB ने किया सस्पेंड

पाकिस्तान सुपर लीग में फिक्सिंग के खुलासों के बाद लगातार खिलाड़ियों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद अब पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमशेद को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
  • February 14, 2017 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग में फिक्सिंग के खुलासों के बाद लगातार खिलाड़ियों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद अब पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमशेद को निलंबित कर दिया गया है.
 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक जमशेद भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के कारण खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित किए जा चुके हैं. इससे पहले मोहम्मद इरफान पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगे थे.
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज जमशेद ने पाकिस्तान की ओर से 2 टेस्ट, 48 वनडे और 18 टी20 मैच खेलें हैं. 2015 विश्व कप के दौरान वो पाकिस्तानी टीम का हिस्सा भी थे. इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में क्रिकेटर शरजील खान, खालिद लतीफ और मोहम्मद इरफान के नाम सामने आ चुके हैं. लेकिन मो. इरफान से इन आरोपों को वापिस ले लिया गया था. 
 
 
पहले भी लगे आरोप
बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों पर पहले भी फिक्सिंग के आरोप लगते रहे है. 2010 में इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज सलमान बट्ट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को फिक्सिंग में दोषी पाया गया था.
 
लगा बैन
दोषी पाए जाने के बाद सभी पर 5 साल का बैन लगा दिया गया था. इसके अलावा खिलाड़ियों को जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी. मोहम्मद आमिर ने पिछले ही साल सजा काटने के बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी की है.

Tags

Advertisement