भुवनेश्वर : ओडिशा पंचायत चुनावों के पहले चरण में बीजेपी के लिए अच्छी खबर आ रही है. पार्टी को पहले चरण में 188 जिलापरिषद सीटों में से 66 पर जीत मिली है.
बीजेपी ने सत्ताधारी बीजू जनता दल को बड़ा झटका दिया है. पिछले चुनाव में बीजेपी को 854 सीटों में से सिर्फ 36 पर जीत मिली थी.
इसबार पार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए पहले ही चरण में 66 सीटें जीत ली हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी को इस बार बीजू जनता दल से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.
सत्ताधारी बीजू जनता दल को लगभग 100 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटें और अन्य को पांच सीटों पर जीत मिली है. ओडिशा में अभी पंचायत चुनावों के तीन दौर बाकी हैं। अंतिम चरण का मतदान 19 फरवरी को होगा.
बीजेपी कार्यकर्ताओं में इस जीत से बहुत उत्साह है. भाजपा ने पहले ही कहा था कि पंचायत चुनाव विधानसभा चुनावों के लिए ट्रेलर है.
भाजपा के प्रचार की कमान संभाल रहे केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नतीजों से पता चलता है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपनी जमीन खोते जा रहे हैं।