तमिलनाडु की राजनीति में इन 5 विकल्पों पर हो रही है अब चर्चा

चेन्नई. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तमिलनाडु की राजनीत अब इन 5 विकल्पों पर टिकी है. माना जा रहा है कि इन्हीं में से कोई एक फैसला राज्य की सियासत को नया मोड़ दे सकता है

Advertisement
तमिलनाडु की राजनीति में इन 5 विकल्पों पर हो रही है अब चर्चा

Admin

  • February 14, 2017 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई.   तमिलनाडु में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रहे घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर से गेंद को राज्यपाल विद्याधर राव के पाले में डाल दिया है. गौरतलब है कि शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 4 साल कैद की सजा सुना दी है.
इस फैसले के बाद अब शशिकला 9 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगी और न किसी संवैधानिक पद पर बैठ सकेंगी. लेकिन कोर्ट के इस फैसले के बाद एआईएडीएमके में विकल्पों की भी चर्चा शुरू हो गई है.
1- थंबीदुरई हो सकते हैं नए उम्मीदवार
पार्टी के अंदर पन्नीरसेल्वम को चुनौत देने के लिए शशिकला के गुट के नेता थंबीदुरई मैदान में आ सकते हैं. उन्होंने आज सुबह ही शशिकला से मुलाकात भी की है. हालांकि विधायक दल का नेता ई पलनीसामी को चुन लिया गया है.
2- पन्नीरसेल्वम को हो सकती है आसानी
पन्नीरसेल्वम के संपर्क में पार्टी के कई नेता हैं. अगर राज्यपाल बहुमत साबित करने के लिए कहते हैं तो यह उनके लिए आसान रास्ता हो सकता है. 
3- राष्ट्रपति शासन
राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. केंद्र में बीजेपी सरकार बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देकर तमिलनाडु की चाभी 6 महीने के लिए हाथ में ले सकती है. 
4- शशिकला का अगला कदम
शशिकला ने सोमवार को ऐलान किया था कि वह पन्नीरसेल्वम से हार मानने वाली नही हैं. शशिकला अब जयललिता के भतीजे दीपक का नाम सीएम पद के लिए आगे कर सकती हैं हालांकि अभी विधायक दल का नेता ई पलनीसामी को चुना गया है.
5- पार्टी तोड़ सकते हैं पन्नीरसेल्वम
माना जा रहा है कि अगर एआईएडीएमके उनको सीएम नहीं बनने देती है तो वह पार्टी तोड़ कर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं.
 
 

Tags

Advertisement