कटनी: वैलेंटाइन डे को हर प्रेमी जोड़ा खास बनाने के लिए अनोखे गिफ्ट्स करते हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश के कटनी से एक ऐसी सच्ची घटना सामने आई है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी को ऐसा गिफ्ट दिया कि वह कभी उन्हें छोड़ कर मायके नहीं जाती.
बिहार के छपरा जिले की रहने वाले कल्पनाथ 1962 में नौकरी लगने की वजह से अपनी पत्नी सुशीला सिंह के साथ मध्यप्रदेश के कटनी रहने आ गए थे. कल्पनाथ ने बताया कि वे अपनी पत्नी से बेपनाह प्यार करते हैं. वे उन्हें एक दिन के लिए भी उसे अपनी नजरों से दूर नहीं करना चाहते.
कल्पनाथ की पत्नी छठ का व्रत करती थीं. कटनी में उनके घर के आसपास कोई तालाब या नदी नहीं थी इसलिए सुशील हर साल छठ पर छपरा अपने मायके चली जाती थीं. पत्नी जितने दिन मायके में रहती कल्पनाथ का कटनी में मन नहीं लगता. उन्हें हमेशा लगता कि वे जल्दी से वो वापस आ जाए या उसके पास चले जाएं, लेकिन नौकरी के चलते वे ऐसा नहीं कर पाते थे.
तो कल्पनाथ ने एक बार पत्नी को मायके जाने से रोकने के लिए सिमरार नदी पर घाट बनवा दिया. यह घाट पत्नी-पत्नी के प्रेम के लिए पूरे जिले में काफी फेमस है. कल्पनाथ ने बताया कि उस समय घाट की जगह एक घना जंगल हुआ करता था. रास्ता बनाने के लिए पहले साल तो बांस व जंगल की झाड़ियों को काटकर चलने लायक पगडंडी तैयार की. उसके बाद सिमरार नदी पर पूजा करने के लिए पत्थर रखकर छोटा सा घाट बनवा दिया.
साल 2013 में पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई. अब कल्पनाथ पत्नी की याद में ज्यादातर समय यहीं बिताते हैं. वैलेंटाइन डे पर कल्पनाथ का कहना है कि प्यार करने के लिए कोई खास दिन नहीं होता. इंसान जिससे भी प्यार करता है उसे एक पल के लिए भी नहीं भूल सकता. उन्होंने ये भी बताया कि वैलेंटाइन डे एक-दो बार पत्नी को गिफ्ट दिया था.