SC के आदेश के बाद पनीरसेल्वम कैंप को बड़ी राहत, शशिकला के समर्थक सदमे में

आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट के इस फैसले से पन्नीरसेल्वम के राह का सबसे बड़ा कांटा हट गया है, जिससे पन्नीरसेल्वम के समर्थकों में खुशी का माहौल है,

Advertisement
SC के आदेश के बाद पनीरसेल्वम कैंप को बड़ी राहत, शशिकला के समर्थक सदमे में

Admin

  • February 14, 2017 6:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट के इस फैसले से पन्नीरसेल्वम के राह का सबसे बड़ा कांटा हट गया है, जिससे पन्नीरसेल्वम के समर्थकों में खुशी का माहौल है. कोर्ट के आदेश के बाद पन्नीरसेल्वम के समर्थक उनके आवास के बाहर भारी संख्या में जमा हो गए है. और खुशियां मना रहे हैं.
 
वहीं दूसरी ओर कोर्ट के इस फैसले से शशिकला का सीएम बनने का सपना चकनाचूर हो गया है. अब शशिकला अगले 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगी, जिससे शशिकला के समर्थक गहरे सदमे में हैं. 
 
 
बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद की दावेदार शशिकला को बड़ा झटका देते हुए मामले में दोषी करार दिया है. शशिकला को 4 साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट के इस फैसले के बाद शशिकला को जेल जाना पड़ेगा और निचली अदालत में सरेंडर करना होगा. शशिकला अब दस साल तक कोई भी संवैधानिक पद नहीं ले सकती हैं. साथ ही Represention of public act के तहत शशिकला 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगी.
 
  
बता दें कि जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने जयललिता और शशिकला समेत सभी को बरी कर दिया था. जबकि बंगलुरू की स्पेशल कोर्ट ने चार साल की सजा और 100 करोड का जुर्माना लगाया था. मद्रास हाइकोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. वहीं पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तमिलनाडु की भावी मुख्यमंत्री शशिकला का राजनीतिक भविष्य भी टिका है. 

Tags

Advertisement