UP Election 2017: जानिए कहां-कहां रैलियां करेंगे मायावती, अखिलेश और ओवैसी

उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. यूपी में 67 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को होगा. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झौंकने का फैसला किया है.

Advertisement
UP Election 2017: जानिए कहां-कहां रैलियां करेंगे मायावती, अखिलेश और ओवैसी

Admin

  • February 14, 2017 4:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. यूपी में 67 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को होगा. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झौंकने का फैसला किया है. इसके तहत बीएसपी, समाजवादी पार्टी और असदउद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के स्टार प्रचारक आज यूपी के विभिन्न इलाकों में रैलियों को संबोधित करेंगे. आइये आपको बताते है कि कौन नेता कहां-कहां रैलियां करेगा.  
 
 
Mayawati
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती आज कानपुर और लखनऊ में रैली को संबोधित करेंगी. मायावती आज दोपहर 12 बजे कानपुर के शिवराजपुर में और फिर लखनऊ रैली को संबोधित करेंगी.
 
Akhilesh Yadav
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज हरदोई के आईटीआई ग्राउंड में दोपहर 3 बजे रैली को संबोधित करेंगे.
 
Asaduddin Owaisi
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी आज कानपुर में आर्य नगर प्रत्याशी हाजी रबीउल्ला मंसूरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. ओवैसी दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. 
 
 
यूपी में छठे चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी दिन है. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को की जाएगी, जबकि 18 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. छठे चरण में महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ तथा बलिया जिले की कुल 49 सीटों पर चार मार्च को मतदान होना है. 

Tags

Advertisement