Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ED Notice to NDTV: 4000 करोड़ रुपये के FEMA उल्लंघन मामले में ईडी ने एनडीटीवी को जारी किया नोटिस, रिलायंस ने ठोका 10 हजार करोड़ का मुकदमा

ED Notice to NDTV: 4000 करोड़ रुपये के FEMA उल्लंघन मामले में ईडी ने एनडीटीवी को जारी किया नोटिस, रिलायंस ने ठोका 10 हजार करोड़ का मुकदमा

ED Notice to NDTV: प्रवर्तन निदेशालय ने न्यूज चैनल एनटीवी को 4000 करोड़ के FEMA के उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया है. वहीं दूसरी ओर राफेल सौदे की रिपोर्टिंग को लेकर रिलायंस ने भी 10 हजार करोड़ रुपये का  मुकदमा कर दिया है.

Advertisement
ANIL AMBANI PRANNAY ROY
  • October 19, 2018 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. न्यूज चैनल एनडीटीवी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित रूप से विदेशी विनिमय कानून (फेमा) के उल्लंघन के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. लगभग 4000 करोड़ रुपये के इस मामले को लेकर ईडी ने कहा कि ‘जांच में एनडीटीवी द्वारा 1,637 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आया है. साथ ही 2,732 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश का एक अन्य मामला भी है. ऐसे में ईडी ने तहत एनडीटीवी के संस्थापक और सह चेयरपर्सन प्रणय रॉय और राधिका रॉय, पत्रकार विक्रम चंद्रा समेत कुछ अन्य को नोटिस जारी किया है. ईडी के अनुसार ‘एनडीटीवी द्वारा 2005 के प्रेस नोट-1 के नियमों का 319 करोड़ रुपये का उल्लंघन किया. इसके साथ ही बिना विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी के हासिल किए 138 करोड़ रुपये के डाउनस्ट्रीम निवेश का उल्लंघन किया गया.’

दूसरी ओर रिलायंस ने राफेल विमान सौदों को लेकर एनडीटीवी की रिपोर्टिंग को लेकर 10 हजार करोड़ रुपये का  मुकदमा किया है. ये मुकदमा अहमदाबाद की अदालत में किया गया है. 29 अक्टूबर को प्रसारित एनडीटीवी के शो ट्रुथ वर्सेज हाइप के खिलाफ ये केस किया गया है जिसपर 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी है. उधर एनडीटीवी का कहना है कि अनिल अंबानी की कंपनी दबाव बनाकर मीडिया को उसका काम करने से रोक रही है.

फेमा के उल्लंघन को लेकर एनडीटीवी के लाइफस्टाइल एंड मीडिया होल्डिंग्स, साऊथ एशिया क्रिएटिव एसेट्स लिमिटेड, एस्ट्रो ओवरसीज लिमिटेड, एनडीटीवी इमेजिन लिमिटेड पर आरोप है.

नीरव मोदी, विजय माल्या के बाद गुजरात कारोबारी नितिन संदेसरा ने लगाई बैंको को 5 हजार करोड़ की चपत, देश से भागा

प्रशांत भूषण का आरोप- राफेल डील में अनिल अंबानी की रिलायंस को मिला 21 हजार करोड़ रुपये कमीशन

Tags

Advertisement