समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, यहां एक परिवार की खुशी वापस लौटने की उम्मीद फिर से उस वक्त जग गई , जब उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि उनका बेटा अभी भी जिंदा है.
खबर के अनुसार यह मामला समस्तीपुर के कमला गांव का है. यहां रहने वाले 6 साल का सुभम की मौत पिछले साल यानि जुलाई 2016 में ही हो गई थी. उसकी मौत सांप के डसने के कारण हुई थी. जिसके बाद उसके परिवारवालों ने उसके शव को बेगूसराय के सिमरिया स्थित गंगा घाट पर गंगा में केला के थम पर रख प्रवाहित कर दिया था.
इतना ही नहीं परिवार ने शव को प्रवाहित करने के बाद उसका श्राद्ध कर्म भी कर दिया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शुभम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. खास बात यह है कि इस तस्वीर के साथ मां-बाप और परिवार से मिलाने की बात करते हुए ग्रुप में यह तस्वीर शेयर करने की अपील की गई है.
स्तानीय लोगों को जैसे ही इस तस्वीर के बारे में पता चला उन्होंने उसके परिवार को इसके बारे में तुरंत सूचना दी और जब परिवार ने इस वायरल हुए इस मैसेज को देखा तो शेयर की गई तस्वीर उन्हीं के बेटे सुभम की निकली. इसके बाद से सुभम के घरवाले उससे मिलने के लिए तड़प उठे हैं और उसे पाने के लिए हर संभव कोशिस कर रहे हैं.