Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Dog My Love Died: सलमान खान के पालतू कुत्ते माय लव की मौत, शेयर कीं ये फोटो

Salman Khan Dog My Love Died: सलमान खान के पालतू कुत्ते माय लव की मौत, शेयर कीं ये फोटो

Salman Khan Dog My Love Died: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान आज बेहद गमजदा हैं. उनका पालतू कुत्ता 'माय लव' उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चला गया. सलमान खान ने खुद ट्वीट कर उसकी मौत की जानकारी दी.

Advertisement
Salman khan dog my love died
  • October 19, 2018 1:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Salman Khan Dog My Love Died: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पालतू कुत्ते ‘माय लव’ की मौत हो गई है. सलमान ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, ‘मेरा सबसे खूबसूरत कुत्ता ‘माय लव’ आज चला गया. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’ दूसरे ट्वीट में सलमान ने ‘माय लव’ को किस करते हुए अपनी फोटो शेयर की है. सलमान के ट्वीट पर उनके फैन्स ‘माय लव’ की मौत का दुख जता रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं.

सलमान खान की शख्सियत किसी से छुपी नहीं है. वह जानवरों खासकर कुत्तों से कितना प्यार करते हैं यह बात सभी जानते हैं. उनके पास कई पालतू कुत्ते हैं. समय-समय पर वह अपने पालतू कुत्तों की फोटो अपने फैन्स से शेयर करते रहते हैं. सलमान खान के पास ‘माय सन’ और ‘माय जान’ नाम से भी दो कुत्ते थे. 2016 में दोनों की मौत हो गई थी. सलमान खान को उनके दोनों कुत्ते जान से भी ज्यादा प्यारे थे. उस समय भी सलमान काफी दुखी हुए थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को इसकी जानकारी दी थी.

बताते चलें कि सलमान खान हर महीने लाखों रुपये अपने पालतू कुत्तों पर खर्च करते हैं. उनके कुत्तों की देखभाल के लिए लोग रखे गए हैं. सलमान ने एक बार अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने कुत्तों से धैर्य और संयम सीखते हैं. सलमान खान के पास सेंट बर्नार्ड (सेंट) और नेपोलिटन मस्टिफ (मोगली) ब्रीड के कुत्ते भी हैं. ‘माय लव’ लैब्राडोर ब्रीड का कुत्ता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजरंगी भाईजान फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका एक कुत्ता सैंडी बीमार हो गया था. सैंडी को देखने के लिए सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग कैंसिल करवा दी और राजस्थान से मुंबई पहुंच गए.

Bigg Boss 12 Day 32 18th October 2018: जसलीन मथारू, करणवीर बोहरा, उर्वशी और श्रीसंत के ये थे गहरे राज, उठा पर्दा

Tags

Advertisement