Shivsena Chief Uddhav Thackeray on Ram Mandir Ayodhya: मुंबई के शिवाजी पार्क में गुरुवार को शिवसेना की दशहरा रैली हुई. पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे रैली में अपने संबोधन में बीजेपी और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर बरसे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि रावण हर साल आता है लेकिन राम मंदिर नहीं आता. उन्होंने कहा कि वह 25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे.
मुंबईः Shivsena Chief Uddhav Thackeray on Ram Mandir Ayodhya: दशहरे के मौके पर हर साल शिवसेना दशहरा रैली आयोजित करती है. मुंबई के शिवाजी पार्क में गुरुवार को आयोजित शिवसेना की दशहरा रैली में पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राम मंदिर के बहाने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रावण तो हर साल आता है लेकिन राम मंदिर नहीं आता. इसके साथ ही उन्होंने दिवाली के बाद 25 नवंबर को अयोध्या जाने का भी ऐलान किया.
रैली में उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा, ‘धनुष और बाण उठाने के लिए कुछ इंच की छाती नहीं बल्कि हिम्मत चाहिए. राम मंदिर को लेकर मैं मोहन भागवत के बयान का स्वागत करता हूं. उन्होंने जो कहा वह हम कई वर्षों से कहते आए हैं. जनता की भावनाओं से खिलवाड़ मत कीजिए. मैं 25 नवंबर को अयोध्या जा रहा हूं. जो सवाल आज मैं पूछ रहा हूं वही मैं अयोध्या में पीएम से पूछूंगा. वह कई देशों में जाते हैं लेकिन एक बार भी अयोध्या नहीं गए, क्यों. देश की जनता ने अगर उम्मीद खो दी तो आपका सिंहासन मिट्टी में मिल जाएगा.’
रैली में उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा, ‘धनुष और बाण उठाने के लिए कुछ इंच की छाती नहीं बल्कि हिम्मत चाहिए. राम मंदिर को लेकर मैं मोहन भागवत के बयान का स्वागत करता हूं. उन्होंने जो कहा वह हम कई वर्षों से कहते आए हैं. जनता की भावनाओं से खिलवाड़ मत कीजिए. मैं 25 नवंबर को अयोध्या जा रहा हूं. जो सवाल आज मैं पूछ रहा हूं वही मैं अयोध्या में पीएम से पूछूंगा. वह कई देशों में जाते हैं लेकिन एक बार भी अयोध्या नहीं गए, क्यों. देश की जनता ने अगर उम्मीद खो दी तो आपका सिंहासन मिट्टी में मिल जाएगा.’ राज्य के किसानों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने सूखाग्रस्त किसानों को जरा भी ख्याल नहीं रखा. महाराष्ट्र सरकार ने अगर जल्द किसानों को राहत नहीं दी तो शिवसेना सड़कों पर उतरेगी.