Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • हनीमून के लिए होटल बुक करवाने से पहले इन बातों को रखें ध्यान

हनीमून के लिए होटल बुक करवाने से पहले इन बातों को रखें ध्यान

शादी के बाद हनीमून आपकी प्यार भरी जिंदगी की ओर पहला कदम होता है. हनीमून कपल्स को एक दूसरे के नजदीक लाने में काफी अहम भूमिका निभाता है. लेकिन कपल्स हनीमून के लिए होटल बुक करवाते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं जानिए क्या हैं वो गलतियां.

Advertisement
  • February 13, 2017 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: शादी के बाद हनीमून आपकी प्यार भरी जिंदगी की ओर पहला कदम होता है. हनीमून कपल्स को एक दूसरे के नजदीक लाने में काफी अहम भूमिका निभाता है. लेकिन कपल्स हनीमून के लिए होटल बुक करवाते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं जानिए क्या हैं वो गलतियां. 
 
लेट बुकिंग
हनीमून के लिए जगह चुनने के तुरंत बाद ही होटल बुक कर लेना चाहिए. देरी की वजह से हो सकता है कि आपको अच्छा होटल न मिले. या फिर ये भी हो सकता है कि आपको उस होटल रूम के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ें.
 
पार्टनर की राय
हनीमून के प्लान को लेकर कपल्स एक दूसरे से बातचीत जरूर कर लें. अगर आप बातचीत नहीं करेंगे तो अपने हनीमून को यादगार नहीं बना पाएंगे. अपने पार्टनर से जरूर पूछें कि वो अपना हनीमून कैसे मनाना चाहती है. हर लड़की का अपने हनीमून को लेकर कुछ सपना होता है. उसे पूरा करने की कोशिश करें. 
 
प्रोफेशनल्स की मदद
आपको हनीमून प्लान करने में दिक्कत आ रही है तो किसी प्रोफेशनल से मदद लेने में हिचके नहीं. चंद पैसों की वजह से आप अपनी हनीमून खराब न करें. प्रफेशनल की मदद से आप सही जगह का चुनाव कर पाएंगे और अपने हनीमून को खुशनुमा बना पाएंगे.
 
बजट बनाना
अपने हनीमून का बजट पहले से ही तैयार कर लें. इसमें छोटे से छोटे खर्च को शामिल करें. जिन्हें छोटा खर्च समझकर आप छोड़ देते हैं बाद में वही आपके लिए मुसीबत का सबब बन जाता है.

Tags

Advertisement