Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • एक बार फिर बैकफुट पर शिवपाल यादव, कहा- नहीं बना रहा कोई पार्टी

एक बार फिर बैकफुट पर शिवपाल यादव, कहा- नहीं बना रहा कोई पार्टी

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव अपने पूर्व बयान से पलटते हुए कहा कि वो नई पार्टी का गठन करेंगे. बता दें कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह 11 मार्च को चुनाव हो जाने के बाद नई पार्टी का गठन करेंगे.

Advertisement
  • February 13, 2017 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव अपने पूर्व बयान से पलटते हुए कहा कि वो नई पार्टी का गठन करेंगे. बता दें कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह 11 मार्च को चुनाव हो जाने के बाद नई पार्टी का गठन करेंगे.
 
 
शिवपाल यादव ने अपने पार्टी वाले बयान से पलटते हुए कहा कि मेरे आशय ये  था कि चुनावी नतीजों का विशलेषण करने के बाद ही मैं कोई निर्णय लूंगा. इस संबंध में नेताजी से सलाह लूंगा और उसके बाद ही कोई फैसला करूंगा.
 
 
बता दें कि इससे पहले शिवपाल ने 31 जनवरी को इटावा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सरकार बनाने की चुनौती देते हुए कहा था कि वह 11 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद अपनी नई पार्टी का गठन करेंगे.
 
 
इस दौरान शिवपाल ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की यूपी में चार सीटें जीतने की हैसियत नहीं है, उसे इन लोगों ने 105 सीटें दे दी हैं. इससे सपा के कार्यकर्ताओं हताश है.
 
 
शिवपाल और अखिलेश में टिकट बंटवारे को लेकर जो परिवार में घमासान शुरु हुआ था उस लड़ाई में अखिलेश ने बाजी मार ली थी और वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए. इसके बाद से ही शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी में हाशिए पर हैं.

Tags

Advertisement