Narendra Modi to Hoist Tricolor on Red Fort: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली ‘आजाद हिंद सरकार’ की 75वीं जयंती के खास अवसर पर 21 अक्टूबर को लाल किले में आयोजित होने वाले झंडारोहण समारोह में शिरकत करेंगे. उन्होंने बुधवार को इस बात की घोषणा की.
नई दिल्ली: अबतक स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को ही प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण करते आए हैं. लेकिन इस बार 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे. दरअसल पीएम मोदी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली ‘आजाद हिंद फौज’ की 75वीं जयंती के खास अवसर पर 21 अक्टूबर को लाल किले में आयोजित होने वाले झंडारोहण समारोह में शिरकत करेंगे. इस बात की घोषणा पीएम मोदी ने बुधवार को की. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस बात की भी आलोचना करेंगे, न जाने मेरे बाल नोच लें.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के साथ एक वीडियो संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कही. अब तक देश के प्रधानमंत्री सिर्फ 15 अगस्त को ही झंडारोहण करते हैं. लेकिन अब 21 अक्टूबर को भी लाल किले से झंडारोहण करने के साथ पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों से जिन शख्सियतों को नजरअंदाज किया उनकी सरकार उनके योगदान का जश्न मनाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही आलोचनाओं का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल असल में सरदार पटेल का अपमान कर रही है क्योंकि देश के पहले गृह मंत्री को लेकर उसमें हमेशा अवमानना का भाव रहा है जिन्हें सैकड़ों रियासतों का भारत में विलय करवाने का श्रेय दिया जाता है.
21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को सम्मान देंगे| pic.twitter.com/gHk1TdAcxV
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) October 18, 2018
ND Tiwari Death: अगर नैनीताल चुनाव में शिकस्त नहीं मिलती तो प्रधानमंत्री बन जाते एनडी तिवारी