लाहौर: पाकिस्तान के शहर लाहौर के माल रोड़ इलाके में एक भीषण बम धमाका हुआ है जिसमें कम से कम 16 लोगों के मारे जाने की खबर है. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कई इमारतों के शीशे गिर गए वहीं पास खड़ी कुछ कारों में भी आग लग गई.
पाकिस्तान के कानून मंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा है कि ये धमाका आत्मघाती था, पुलिस अधिकारी बाकी तफ्तीश कर रहे हैं. दूसरा बम धमाका पाकिस्तान के क्वेटा में हुआ. बताया जा रहा है कि ये धमाका उस वक्त हुआ जब बम निरोधक दस्ते का एक जवान जिंदा बम को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहा था.
घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल और एंबुलेंस को भेजा गया है. पाकिस्तान के स्थानीय अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में डिप्टी इंस्पेक्टर ट्रेफिक कैप्टन मुबीन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जाहिद मेहमूद की भी मौत हो गई है.
पुलिस ने घटनास्थल को चारो तरफ से घेर रखा है वहीं घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल ईस्टर के दिन लाहौर में बम ब्लास्ट हुआ था जिसमें 70 लोगों की मौत हुई थी.