Karnataka IPS Officer Falls in Phishing call: कर्नाटक में आईपीएस अधिकारी ही धोखाधड़ी का शिकार हुआ. जहां कॉल फिशिंग का शिकार होकर इंटरनल सिक्योरिटी डिवीजन (आईएसडी) अधिकारी को 2 लाख रुपये की चपत लगी.
बेंगलुरु. इन दिनों साइबर क्राइम से जुड़ी आए दिन खबरें सामने आती हैं. कर्नाटक पुलिस के लिए शर्मिंदा करने वाली खबर है क्योंकि लोगों को जागरुक व अपराध रोकने वाली पुलिस ही जब साइबर क्राइम का शिकार हो जाए तो सुनने में अटपटा लगता है. दरअसल कर्नाटक में दो आईपीएस अधिकारी साइबर अपराधियों की साजिश में आ गए और 2 लाख रुपये की चपेत लग गई.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आईपीएस ऑफिसर असित मोहन ने फिशिंग कॉल के जाल में फंसकर दो लाख रुपये गवां दिए. बतौर खबर असित प्रसाद 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. जिन्होंने कॉल फिशिंग के जरिए लाखों रुपये का नुकसान भुगतना पड़ा है. दरअसल आईपीएस अधिकारी को साजिश कॉल आती है जो खुद को बैंक स्टाफ कहता है.
बैंक स्टाफ कहने वाले आरोपी ने अधिकारी से कहा कि आपके दोनों डेबिट कार्ड एक्सायर हो गए हैं जिनकी दोबारा रिक्वेस्ट करना होगा. जिसके बाद आरोपी ने अधिकारी से बैंक डिटेल मांगी और आईपीएस ने ये डिटेल कॉल करने वाले शख्स को दे दी. बिना सोचे समझे डिटेल देने के कुछ देर बार आईपीएस को मैसेज आता है कि उनके अकाउंट से 1-1 लाख रुपये निकल गए.
जिसके बाद आईपीएस अधिकारी समझ गए कि उनके साथ धोखेबाजी हुई है. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने साइबर क्राइम में करवाई. अधिकारी ने बताया कि वह दशहरा व त्योहारों की वजह से जल्दी में थे जिसकी वजह से उन्होेंने बैंक डिटेल दे दी. वहीं खबर के मुताबिक उसी दिन 27 अन्य लोगों के साथ ही धोखाधड़ी की गई. जिसमें
10 हजार रुपए के बजट में खरीदें ये 4 Smartphones, कम दाम में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
कलेक्टर, एसपी से भी ज्यादा सैलरी है सैफ और करीना के बेटे तैमूर अली खान के आया की