Pakistani Batsman Azhar Ali’s Run Out Against Australia: पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली का रन आउट देख हंसी से लोटपोट हो जाएंगे

Pakistani Batsman Azhar Ali's Run Out Against Australia: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान अजहर अली एक गलतफहमी की वजह से रन आउट हो गए. किस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी में खेला जा रहा है. पाकिस्तान बल्लेबाज अजहर अली 64 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
Pakistani Batsman Azhar Ali’s Run Out Against Australia: पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली का रन आउट देख हंसी से लोटपोट हो जाएंगे

Aanchal Pandey

  • October 18, 2018 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दुबई: Pakistani Batsman Azhar Ali’s Run Out Against Australia: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन काफी मजूबत स्थिति में दिख रही है. इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली रन आउट होकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा चुटकी भरे अंदाज में अजहर अली के रन आउट होने को लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान अजहर अली एक गलतफहमी की वजह से रन आउट हो गए. अजहर अली ने पीटर सिडल की गेंद पर शॉट खेला और गेंद किनारा लेते हुए गली के पास से निकलती हुई बाउंड्री लाइन की तरफ चली गई. लेकिन इससे पहले की गेंद बाउंड्री लाइन तक पहुंचती वह रुक गई. लेकिन अजहर अली ने इसे चौका समझा और क्रीज के बीच में खड़े हो गए.

तभी गेंद का पीछा कर रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गेंद को उठाया और उसे विकेटकीपर टिम पैन की तरफ फेंक दिया. इस दौरान अजहर दूसरे छोर पर मौजूद असद शफीक से कुछ बातचीत करते दिखे. तभी टिम पैन ने बिना कोई गलती किए स्टंप गिरा दिए और अजहर अली रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान बल्लेबाज अजहर अली 64 रन बनाकर आउट हुए. सबसे दिलचस्प बात ये रही कि इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने क्रीज में वापस लौटने की कोशिश भी नहीं की. 

https://twitter.com/vanillawallah/status/1052813162704248832

https://twitter.com/iconicdeepak/status/1052818746904125441

CoA didn8217;t Allow Cricketers Wives on Foreign Tour: सीओए ने कहा- नहीं दी विदेशी दौरों पर क्रिकेटर्स को पत्नी या गर्लफ्रेंड ले जाने की इजाजत

Asia Cup 2018: एशिया कप में बांग्लादेश से हार के बाद कोच मिकी आर्थर पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज सकलैन मुश्ताक

https://youtu.be/sDbRtW2K3rI

 

Tags

Advertisement