Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTOS: ग्रैमी अवॉर्ड्स में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची लेडी गागा कि दिख रहा था सबकुछ !

PHOTOS: ग्रैमी अवॉर्ड्स में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची लेडी गागा कि दिख रहा था सबकुछ !

लॉस एंजेलिस में रविवार रात आयोजित 59वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार समारोह में कई कई सेलिब्रिटीज ने रेड कारप्ट पर अपने-अपने जलवे बिखरे. लेकिन इस दौरान कपड़े और मेकअप के लिए मशहूर लेडी गागा कुछ ऐसे कपड़ों में पहुंची जिसे देख कर लोग हैरान रह गए.

Advertisement
  • February 13, 2017 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. लॉस एंजेलिस में रविवार रात आयोजित 59वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार समारोह में कई कई सेलिब्रिटीज ने रेड कारप्ट पर अपने-अपने जलवे बिखरे. लेकिन इस दौरान कपड़े और मेकअप के लिए मशहूर लेडी गागा कुछ ऐसे कपड़ों में पहुंची जिसे देख कर लोग हैरान रह गए.
 
 
अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ग्रैमी पुरस्कार समारोह में लेदर क्रॉप टॉप के पहने हुए थीं. इसके साथ लेडी गागा हॉट ब्लैक कलर का पैंट, बेल्ट और ब्लैक बूट्स पहने हुए थीं. या यूं कहें कि गागा का यह टॉप इस तरह डिजाइन किया गया था कि सबकी नजर उन्हीं पर जा रही थी. 
 
 
इसके अलावा उन्होंने यहां फ्लॉंट करने का एक भी मौका नहीं गवांया. उन्होंने समारोह में अपना टैटू भी फ्लॉंट किया. इसके बाद गागा स्टेपल्स सेंटर के बाहर मेटल बैंड मेटालिका के साथ रेड कॉर्पेट पर नजर आईं.
 
 
गागा ने इस समारोह के दौरान स्टेज पर परफॉर्म भी किया. गागा ने मेटालिका के गिटारवादक कर्क हैमेट के साथ प्रस्तुति दी. बता दें कि गागा अक्सर अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार ऐसी ड्रेस के बावजूद वो लोगों को इतना इंप्रेस नहीं कर पाईं.
 

Tags

Advertisement