Sadhvi Samdarshi Sexual harassment: समलैंगिक संबंध बनाने के आरोप में एफआईआर के बाद राजस्थान में आश्रम चलाने वाली साध्वी समदर्शी फरार

Sadhvi Samdarshi Sexual harassment: राजस्थान में जयपुर के जामडोली में वात्सल्य साधना केंद्र की संचालिका साध्वी समदर्शी पर आश्रम की लड़की के साथ समलैंगिक संबंध बनाने का आरोप लगा है. इस मामले में साध्वी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है लेकिन साध्वी पुलिस पकड़ से दूर चल रही है.

Advertisement
Sadhvi Samdarshi Sexual harassment: समलैंगिक संबंध बनाने के आरोप में एफआईआर के बाद राजस्थान में आश्रम चलाने वाली साध्वी समदर्शी फरार

Aanchal Pandey

  • October 18, 2018 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. राजस्थान में जयपुर के जामडोली में वात्सल्य साधना केंद्र के नाम से आश्रम चलाने वाली साध्वी समदर्शी पर छेड़छाड़ व जबरन समलैंगिक संबंध बनाने के आरोप लगे हैं. इस मामले में साध्वी के खिलाफ कानोता पुलिस स्टेशन में 29 सितंबर को एफआईआर दर्ज कर कर साध्वी की तलाश की जा रही है लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है. कानोता थाना पुलिस ने साध्वी पर आरोप लगाने वाली युवती को 6 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उसके बयान दर्ज कराए.

अपने बयानों में युवती ने कहा कि वात्सल्य साधना केंद्र जाने से पहले वह जनता कॉलोनी स्थित शक्ति स्तंभ में रहती थी. इसके बाद वह 18 जुलाई को जामडोली स्थित वात्सल्य साधना केन्द्र में गई जहां करीब ढाई महीने तक रही. इस दौरान साध्वी ने उसके साथ जबरन समलैंगिक संबंध बनाने की कोशिश की. इस मामले में साध्वी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद वह फिर से शक्ति स्तंभ में ही रह रही है. युवती ने कहा कि आश्रम की अन्य लड़कियों ने भी साध्वी के व्यवहार की शिकायत की थी.

शिकायत के बाद पुलिस ने वात्सल्य केंद्र में छापा मारकर 6 साल से लेकर 16 साल तक की लड़कियों को आजाद कराया. आश्रम से छुड़ाई गई सभी लड़कियां त्रिपुरा की रहने वाली हैं. यहां से निकालने के बाद इन लड़कियों को इनके पेरेंट्स को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद लड़कियों के माता पिता काफी गुस्से में थे. उन्होंने कहा कि हमने अपनी बच्चियों को यहां पढ़ने भेजा था. यहां जेल में डाल रखा है. फिलहाल पुलिस साध्वी की तलाश में जुटी है लेकिन हाथ खाली हैं.

वहीं दूसरी तरफ साध्वी का कहना है कि आरोप लगाने वाली युवती को कुछ लोगों ने उनके खिलाफ बरगलाया है. साध्वी का कहना था कि उस युवती की नीयत ठीक नहीं थी और किसी ने उसे भड़काया है. वह युवती आश्रम को हड़पना चाहती है. आश्रम में आने के बाद से उसका बाहर आना जाना बहुत लगा रहता था. आश्रम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनमें 10 दिन की रिकॉर्डिंग रहती है. लेकिन युवती ने जान बूझकर आरोप ऐसे समय में लगाए जब यह फुटेज डिलीट हो चुकी है. 

जान से मारने की धमकी मिली तो कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले- अब मैं चुप नहीं बैठूंगा

ये तो हद ही है: डेरा भक्तों ने रेप केस में सजा काट रहे बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम का बर्थ डे ट्वीटर पर ट्रेंड करा दिया

Tags

Advertisement