Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पन्नीरसेल्वम के समर्थन में उतरे 6 और सांसद, सेल्वम बोले- विधायकों को बंदी बनाकर प्रताड़ित कर रही हैं शशिकला

पन्नीरसेल्वम के समर्थन में उतरे 6 और सांसद, सेल्वम बोले- विधायकों को बंदी बनाकर प्रताड़ित कर रही हैं शशिकला

तमिलनाडु में सत्ता का संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. एआईएडीएमके पार्टी में दो खेमें बंट गए हैं. इस बीच एआईएडीएमके चीफ शशिकला नटराजन को एक ओर बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पन्नीरसेल्वम को 6 और सांसदों का समर्थन मिल गया है.

Advertisement
  • February 13, 2017 5:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई. तमिलनाडु में सत्ता का संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. एआईएडीएमके पार्टी में दो खेमें बंट गए हैं. इस बीच एआईएडीएमके चीफ शशिकला नटराजन को एक ओर बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पन्नीरसेल्वम को 6 और सांसदों का समर्थन मिल गया है. 
 
 
शशिकला के खेमें से लगातार सांसदों का समर्थन कम होता जा रहा है. इस खींचातान के बीच पन्नीरसेल्वम के समर्थम में 6 और सांसदों उतर पड़े हैं. इतना ही नहीं पन्नीरसेल्वम शशिकला पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विधायकों को बंदी बनाकर रखा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उनका आरोप है कि एक विधायक के लिए चार गुंडे लगाए गए हैं.
 
 
रिपोर्ट के अनुसार रविवार देर रात 6 और सांसदों ने पनीरसेल्वम को समर्थन दे दिया है और इन्हें मिलाकर उनके  समर्थक सांसदों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. 
 
वहीं दूसरी ओर शशिकला ने विधायकों को बंधक बनाए जाने वाले पनीरसेल्वम के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही शशिकला ने दावा किया है कि उन्हें 129 विधायकों का समर्थन है.

Tags

Advertisement