RSS ask BJP to Drop 78 MLA in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी बीजेपी की टेंशन, आरएसएस ने कहा- 78 विधायकों को दोबारा मत देना टिकट

RSS ask BJP to Drop 78 MLA in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए सिर्फ 6 हफ्ते का समय बचा है. एेसे में आरएसएस ने बीजेपी से कहा है कि वह मौजूदा 78 विधायकों को टिकट न दे, क्योंकि उनका परफॉर्मेंस बेहद खराब है.

Advertisement
RSS ask BJP to Drop 78 MLA in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी बीजेपी की टेंशन, आरएसएस ने कहा- 78 विधायकों को दोबारा मत देना टिकट

Aanchal Pandey

  • October 18, 2018 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल. RSS ask BJP to Drop 78 MLA in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के लिए का सिरदर्द बढ़ गया है. सूत्रों के मुताबिक आरएसएस ने बीजेपी से मौजूदा 78 विधायकों को फिर से टिकट न देने को कहा है. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी की जगह भोपाल की गोविंदपुरा सीट से चुनाव लड़ने की सलाह दी है. गोविंदपुरा बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहां से पूर्व सीएम बाबूलाल गौर (88) ने लगातार 8 बार जीत हासिल की है.

अब तक कोई बीजेपी नेता इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है. सूत्रों के मुताबिक संघ परिवार ने 78 विधायकों की परफॉर्मेंस का खराब फीडबैक मिलने के बाद उन्हें दोबारा चुनाव में खड़ा न करने को कहा है. यह उन मुद्दों में से एक था, जिन पर बीजेपी की राज्य चुनाव प्रबंधन कमिटी की बैठक में चर्चा हुई थी, जहां पार्टी आलाकमान ने फैसला किया था कि सिर्फ जीतने का माद्दा रखने वाले उम्मीदवारों को ही चुना जाएगा.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी एमपी के अध्यक्ष राकेश सिंह, राज्य के इंचार्ज विनय सहस्त्रबुद्धे और अॉर्गनाइजिंग जनरल सेक्रेटरी सुहास भगत ने टिकट वितरण और जिन नामों को हटाया जा सकता है, उस पर बातचीत की. बैठक के बाद राकेश सिंह ने कहा, पार्टी सिर्फ जीतने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट देगी. कोई भी सजायफ्ता उम्मीदवार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को बुधनी में पस्त करने के लिए खास रणनीति तैयार की है. लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे खारिज करते हुए कहा कि बुधनी चौहान का घरेलू गढ़ है और इस क्षेत्र में मतदाता किसी और को जीतने नहीं देंगे.

Amit Shah Formula for Ticket in Madhya Pradesh Assembly Election 2018: मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए अमित शाह ने निकाला ये फॉर्मूला

Rahul Gandhi Take back 500 Rs Note in Pocket: राहुल गांधी ने दानपात्र में डालने के लिए निकाला 500 का नोट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टोका तो जेब में वापस डाला

Tags

Advertisement