लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह गलती से पहले चरण के चुनाव में बीजेपी नहीं बीएसपी की सीटें गिना रहे थे. अमित शाह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेस करके कहा था कि बीजेपी चुनाव के पहले चरण और दूसरे चरण में 90 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.
मायावती ने पहले चरण के बाद बीजेपी अध्यक्ष की प्रेस वार्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शाह ने चुनाव में अपनी पार्टी की हार को देख अपने लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह प्रेस वार्ता की थी. मायावती ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने ऐसा इसलिए कहा ताकि अल्पसंख्यक समाज का वोट बंट जाये और फिर इसका लाभ बीजेपी को ही मिल जाए.
ये भी पढ़ें- मायावती ने किया UP में जीत का दावा, कहा- कांग्रेस-सपा की बातें हवा-हवाई
पूर्व सीएम मायावती ने दावा किया कि प्रथम चरण के मतदान में बीजेपी की हालत खस्ता हो गई है. शाह के चेहरे की उड़ी हवाईयां बता रही थी कि बसपा अकेले ही पूर्ण-बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी चरणों में बसपा नंबर एक पर ही रहेगी.
बता दें कि अमित शाह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि बीजेपी प्रथम चरण और द्वितीय चरण में 90 से ज्यादा सीटें जीतकर सबसे आगे रहेगी. शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता विकास चाहती है, समाजवादी सरकार विकास करने में असमर्थ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.