Advertisement

FIFA World Cup 2018 Effect on Russian Economy: फीफा विश्व कप 2018 ने रूस को किया मालामाल, अर्थव्यवस्था में 1400 करोड़ डॉलर का इजाफा

FIFA World Cup 2018 Effect on Russian Economy: इस साल रूस में हुए फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 ने देश को मालामाल कर दिया. फीफा वर्ल्ड कप की वजह से रूस की अर्थव्यवस्था में करीब 1400 करोड़ डॉलर यानी लगभग एक लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम का इजाफा हुआ है.

Advertisement
FIFA World Cup 2018 Effect on Russian Economy: फीफा विश्व कप 2018 ने रूस को किया मालामाल, अर्थव्यवस्था में 1400 करोड़ डॉलर का इजाफा
  • October 18, 2018 4:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मॉस्कोः FIFA World Cup 2018 Effect on Russian Economy: फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 रूस की अर्थव्यवस्था के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. फीफा वर्ल्ड कप 2018 की वजह से रूस की अर्थव्यवस्था में करीब 1400 करोड़ डॉलर (लगभग एक लाख करोड़ रुपये) से भी ज्यादा की रकम का इजाफा हुआ है. आंकड़ों की बात करें तो यह रकम रूस की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से एक प्रतिशत ज्यादा है. फुटबॉल विश्व कप कार्यसमिति के सीईओ एलेक्सी सोलोकिन ने रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने खुद इस बात को माना की यह आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2013 से 2018 के बीच फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप की वजह से रूस की जीडीपी में 1450 करोड़ डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप की वजह से देश में हर साल तीन लाख 15 हजार नौकरियां पैदा हुईं. कारोबार क्षेत्र में तेजी देखने को मिली. फीफा का असर देश की अर्थव्यवस्था पर अगले पांच सालों तक देखने को मिलेगा. इस दौरान फीफा के अधिकारियों ने टेक्निकल रिपोर्ट भी जारी की.

https://youtu.be/JpWqLAXx_s4

टेक्निकल रिपोर्ट में बताया गया है कि रूस ने करीब 4 बार गोल पर निशाना लगाने के दौरान एक बार सफलता हासिल की थी. इस मामले में वह बेल्जियम, जापान, कोलंबिया और फ्रांस से आगे है. मैदान में फुटबॉल पर कब्जा जमाने में स्पेन सबसे आगे रहा. स्पेन इस रिकॉर्ड में 69 फीसदी स्कोर के साथ सबसे आगे है. बताते चलें कि फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 14 जून, 2018 से 15 जुलाई, 2018 के बीच खेला गया था. रूस मेजबान देश था. फीफा कप का फाइनल फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला गया. फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. फ्रांस ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है.

फीफा अवॉर्ड्स की सूची से लियोनेल मेसी का नाम गायब, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लुका मॉड्रिच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में

Tags

Advertisement