Uttrakhand Election 2017: राहुल के रोड़ शो में लहराए BJP के झंडे, मोदी-मोदी के लगे नारे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को हरिद्वार में रोड़ शो किया. तभी बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर पहुंच गए. झंडा लहराने के साथ कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. बता दें कि उत्तराखंड 15 फरवरी को विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होने हैं.

Advertisement
Uttrakhand Election 2017: राहुल के रोड़ शो में लहराए BJP के झंडे, मोदी-मोदी के लगे नारे

Admin

  • February 12, 2017 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हरिद्वार: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को हरिद्वार में रोड़ शो किया. तभी बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर पहुंच गए. झंडा लहराने के साथ कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. बता दें कि उत्तराखंड 15 फरवरी को विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होने हैं. नतीजे 11 मार्च को आएंगे. 
 
 
राहुल का रोड़ शो जिस गली से गुजर रहा था, वहीं से बीजेपी के कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे थे. इससे ऐसा लग रहा था मानो राहुल के रोड़ शो में बीजेपी वाले पहुंच गए हों. अपने रोड़ शो में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को देखकर राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा कि यहां आने के लिए बीजेपी के मित्रों को शुक्रिया.
 
 
रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने उत्तराखंड़ में कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को ‘कचरा’ बताया. उन्होंने कहा कि जो ‘कचरा’  कांग्रेस ने फेंका था उसे मोदी जी ने बीजेपी में रख लिया. राहुल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से पूछा कि अगर वह कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं तो फिर उन भ्रष्ट नेताओं को टिकट क्यों दिया.
 
 
उत्तराखंड में 15 फरवरी को विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होने हैं. राज्य की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. सोमवार शाम उत्तराखंड में प्रचार का आखिरी वक्त होगा. नतीजे 11 मार्च को आएंगे. कांग्रेस सत्ता वापसी और बीजेपी उससे सत्ता छिनने की पूरजोर कोशिश में लगे हुए है. 

Tags

Advertisement