उईगे: अंगोला के उत्तरी शहर उईगे में एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से 17 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा भगदड़ के कारण सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.
सूत्रों के मुताबिक स्टेडियम में दाखिल ना होने के कारण दर्शकों ने गेट लांघने की कोशिश की. इस दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ में जो लोग गिर गए उनका भगदड़ में नीचे पड़े रहने से दम घुट गया और मौत हो गई.
क्षमता से अधिक
स्थानीय अस्पताल के मुताबिक कुछ लोगों को लोगों के ऊपर से चढ़कर चलना पड़ा. जिसके काफी लोग घायल हुए. इनमें से 17 की मौत हो गई है. दरअसल, स्टेडियम की क्षमता 8000 लोगों की थी. लेकिन मैच को देखन आए लोगों की संख्या क्षमता से अधिक थी. जिसके कारण भगदड़ मच गई.
बता दें कि सांता रीटा डे कासिया टीम को पहले लीग मैच में लिबोलो का सामना करना था.