Acid-Attack Survivor Laxmi Agarwal On Deepika Padukone: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एसिड अटैक हमले से बची लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाली है. बायोपिक को दीपिका पादुकोण डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी. अपने जीवन पर बनी रही फिल्म में दीपिका पादुकोण को लेने पर खुद लक्ष्मी अग्रवाल भी काफी खुश है. फिल्म में वो एक्टिंग तो नहीं लेकिन एक गाना गाना चाहती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म पद्मावत और बाजीराव मस्तानी में अपने दमदार अभिनय के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक में कदम रख रही है. खुद एसिड अटैक पीड़िता एसिड अटैक पीड़िता भी मानती है कि उनकी बायोपिक में दीपिका पादुकोण उनका रोल निभाने के लिए अच्छा विकल्प है. लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा- “मैं बहुत खुश हूं कि दीपिका पादुकोण इस भूमिका को निभा रही हैं. मुझे उन्हें जज करने का कोई अधिकार नहीं है. मैं किसी ऐसे व्यक्ति का कैसे न्याय कर सकती हूं जो मैं नहीं कर सकती.
दीपिका पादुकोण ने स्क्रीन पर शानदार किरदार निभाए हैं और मुझे विश्वास है कि वह इसमें में भी अपना बेस्ट देंगी. मैं दीपिका पादुकोण, मेघना गुलजार और पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो फिल्म पर एक साथ काम करेंगे. ” एसिड हमलावर सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल खुश हैं कि इस बायोपिक के साथ, मेघना गुलजार एसिड हमलों के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करेगी और पीड़ितों को इसके बारे में बात करने का मौका मिलेगा.
लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 2016 में फिल्म पर हस्ताक्षर किए थे और अब इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है. हालांकि अगर मौका मिले तो वह फिल्म के लिए एक गाना गाना चाहती है. दीपिका पादुकोण बायोपिक में लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाने के अलावा दीपिका पादुकोण फिल्म को प्रोड्यूस भी करने वाली है. इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ ही दीपिका पादुकोण का नाम प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसी अभिनेत्री की लिस्ट में भी शामिल हो गया है जो एक्टर के बाद अब प्रोड्यूसर की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं.