UP Election 2017: चुनाव के दौरान दबंगों ने दलित को वोट देने से रोका !

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ छिटपुट घटानाएं सामने आई हैं. कुछ जगहों पर झड़पे होना और कुछ जगहों पर मतदाताओं को मतदान तक जाने से रोके जाने की खबरे मिली हैं. यूपी के बागपत में बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में एक दलित परिवार को वोट डालने से रोकने की खबर सामने आई है.

Advertisement
UP Election 2017: चुनाव के दौरान दबंगों ने दलित को वोट देने से रोका !

Admin

  • February 11, 2017 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बागपत: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ छिटपुट घटानाएं सामने आई हैं. कुछ जगहों पर झड़पे होना और कुछ जगहों पर मतदाताओं को मतदान तक जाने से रोके जाने की खबरे मिली हैं. यूपी के बागपत के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में एक दलित परिवार को वोट डालने से रोकने की खबर सामने आई है. वोट डालने की जीद करने पर दंबंगों ने दलित परिवार को पीट दिया. इसके चलते कई जगहों पर हंगामा भी हुआ.
 
 
बागपत से मिली जानकारी के अनुसार बड़ौत विधानसभा में पोलिंग बूथ नंबर 25 में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने एक दलित परिवार को वोटिंग करने से रोका और मतदान पर्चियां छीने जाने पर आपस में पथराव भी किया. इस घटना में तकरीबन 10 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने इस संदर्भ में तीन रालोद कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उधर, शामली में भी कुछ दबंगों द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने की भी सूचना मिली है. 
 
 
यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में जमकर वोटिंग हुई है. आज 15 जिलों के 73 सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ था. माना जा रहा है कि इस बार 63 फीसदी वोटिंग हुई है और साल 2012 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 59 फीसदी वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 839 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई. पहले दौर में जिनकी किस्मत का फैसला होगा उनमें राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, संगीत सोम, लक्ष्मीकांत वाजपेयी और श्रीकांत शर्मा शामिल हैं. पहले चरण के लिए कुल 839 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

Tags

Advertisement