पुरी: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने एक और कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. सुदर्शन ने शुक्रवार को दुनिया का सबसे बड़ा रेत का किला बनाया है. जिसके लिए उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब दिया गया.
पुरी के तट पर सुदर्शन पटनायक ने 48 फीट 8 इंच का लंबा किला बनाया है. जिसकी थीम विश्व शांति रखी गई है. इस किले को बनाने में सुदर्शन के साथ 45 छात्रों की टीम ने काम किया था. इसे बनाने में 9 दिनों का वक्त लगा.
लिम्का रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज
इससे पहले रेत का सबसे उंचा किला बनाने का टर्किश एयरलाइंस की तरफ से बनाने वाले टेड सीबर्ट के नाम था. उन्होंने 45.10 फुट का किला बनाया था. इससे पहले क्रिसमस के मौके पर सुदर्शन ने 1010 सांता क्लॉस की मूर्ति रेत से बनाकर लिम्का रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था.