Army Jawans Rape Deaf Dumb Woman: पुणे मिलिट्री हॉस्पिटल में मूक बधिर महिला से 4 साल तक रेप करते रहे आर्मी के 4 जवान, मामला दर्ज

Army Jawans Rape Deaf mute Woman: आर्मी के चार जवानों पर बोलने सुनने में असमर्थ महिला के साथ चार साल तक रेप करने के आरोप लगे हैं. इस मामले में चारों जवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
Army Jawans Rape Deaf Dumb Woman: पुणे मिलिट्री हॉस्पिटल में मूक बधिर महिला से 4 साल तक रेप करते रहे आर्मी के 4 जवान, मामला दर्ज

Aanchal Pandey

  • October 17, 2018 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पुणे: पुणे पुलिस ने 30 वर्षीय गूंगी-बहरी महिला से रेप के आरोप में सेना के चार जवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जवानों पर आरोप है कि वे चार साल से महिला को हवस का शिकार बना रहे थे. महिला खडकी मिलिट्री हॉस्पीटल में फोर्थ ग्रेड की कर्मचारी है. पुलिस ने चारों जवानों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (रेप) और 354 (शोषण) के तहत मामला दर्ज किया है. महिला के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत एक एनजीओ ने दी थी.

दरअसल, इस साल जुलाई में महिला ने इंदौर स्थित एक एनजीओ से संपर्क किया था जो बोलने-सुनने में असमर्थ लोगों के वेलफेयर के लिए काम करता है. एनजीओ ने सांकेतिक भाषा के एक्सपर्ट ज्ञानेंद्र पुरोहित की मदद से महिला का बयान लिया था. बयान लेने के बाद पुरोहित महिला के साथ पुणे आए और हॉस्पीटल के कमांडेंट को शिकायत सौंपी. इसके बाद महिला ने सोमवार को इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा से संपर्क किया.

महिला के स्टेटमेंट के आधार पर खडकी पुलिस ने एफआईआर में लिखा है कि उसने जुलाई 2014 में हॉस्पीटल में काम करना शुरू किया था. इस दौरान नाइट शिफ्ट में आर्मी के एक जवान ने फैमिली वार्ड के एक बाथरूम में उसके साथ रेप किया. महिला ने दावा किया है कि उसने उस वक्त अपने उच्चाधिकारी को एक टेक्स मैसेज कर शिकायत की. महिला का कहना है कि उसके उच्चाधिकारी ने उससे वादा किया कि वह इस मामले को देखेगा. वह भी सेना का जवान ही था. उसने आरोपी जवान को बुलाया और उससे हाथ मिलाया. इसके बाद दोनों ने टेक्सट मैसेज को वायरल करने की धमकी दे उससे सेक्सुअल फेवर मांगा. इसके बाद दोनों ने दो और जवानों को अपने साथ मिला लिया.

Assam Fake Encounter: असम फेक एनकाउंटर मामले में आर्मी मेजर सहित सात को उम्रकैद

योगी आदित्यनाथ के CM बनने के बाद एनकाउंटर्स से दहल रहा है उत्तर प्रदेश, 50 से ज्यादा बदमाश हो चुके हैं ढेर

Tags

Advertisement