Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rupee Value Against Dollar: डॉलर के मुकाबले 73.41 पर पहुंचा रुपया, दो सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर

Rupee Value Against Dollar: डॉलर के मुकाबले 73.41 पर पहुंचा रुपया, दो सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर

Rupee Value Against Dollar: डॉलर की तुलना में लंबे समय से लगातार गिर रहे रुपये ने आज रुख बदलते हुए दो सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर को छुआ है. बुधवार को रुपया 73.41 पर खुला. इस उछाल के पीछे डॉलर के गिरने को वजह माना जा रहा है.

Advertisement
How to Become Crorepati
  • October 17, 2018 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रुपये ने बुधवार को मजबूती से साथ कारोबार की शुरुआत की है. रुपया आज डॉलर की तुलना में 73.41 के स्तर पर खुला है. बता दें कि इसके साथ ही रुपया आज पिछले दो सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर है. मंगलवार को रुपया 37 पैसे की बढ़त के साथ 73.46 के स्तर पर बंद हुआ था. गौरतलब है कि रुपये की इस मजबूती के पीछे डॉलर का कमजोर होना है.

पिछले कुछ समय से अन्य करेंसी के मिकाबले डॉलर कमजोर होता जा रहा है जिसका फायदा अन्य देशों की मुद्राओं को मिल रहा है. रुपया इस साल 15 फीसदी से ज्यादा गिर कर बार बार नए निचले स्तर पर पहुंचा है. हालांकि रुपये की कीमत आज भले बढी है लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी उथल-पुथल का असर आगे भी इस पर देखने को मिल सकता है.

वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी बुधवार को लगाम लगी है. हालांकि कीमतें कम नहीं हुई हैं लेकिन इनमें बढ़ोतरी भी नहीं हुई है. मंगलवार को दिल्ली में 0.11 रुपये बढ़कर पेट्रोल 82.83 रुपये प्रति लीटर पर बिका था. वहीं डीजल की कीमत 0.23 रुपये बढ़कर 75.69 पर पहुंच गई थी. ऐसे में आज की कीमतें जस के तस हैं.  बता दें कि पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी उथल-पुथल के चलते देश में भी ईंधन की कीमतें बढ़ रही थीं जिसने आम जनता की नाक में दम किया हुआ था.

Petrol, Diesel Prices Today: तेल ने फिर किया खेल, मुंबई में 88.18 तो दिल्ली में 82.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल, डीजल के भी दाम बढ़े

डॉलर के मुकाबले रूपया हुआ और कमजोर, 74.24 के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

https://youtu.be/7g2yX2MOi2A

Tags

Advertisement