BCCI New Rules For Cricketer Wives: BCCI ने मानी विराट कोहली की बात, अब विदेशी दौरों पर पत्नी या गर्लफ्रेंड होंगी साथ

BCCI New Rules For Cricketer Wives: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के विदेशी दौरों पर पत्नी या गर्लफ्रेंड साथ ले जाने की अनुमित दे दी है. क्रिकेट प्रशासकीय समिति की ओर से कहा गया है कि क्रिकेटर्स की पत्नी या गर्लफ्रेंड विदेशी दौरे के 10 बाद ही जा सकेंगी. हाल ही में विराट कोहली ने क्रिकेटर्स की पत्नी या गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने के लिए बीसीसीआई से अपील की थी.

Advertisement
BCCI New Rules For Cricketer Wives: BCCI ने मानी विराट कोहली की बात, अब विदेशी दौरों पर पत्नी या गर्लफ्रेंड होंगी साथ

Aanchal Pandey

  • October 17, 2018 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बोर्ड ने कप्तान विराट कोहली की उस अपील को मान लिया है जिसमें कोहली ने कहा था कि क्रिकेटर्स को पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को टूर पर साथ ले जाने की इजाजत दी जाए. क्रिकेट प्रशासकीय समिति ने क्रिकेटर्स को अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड को दौरे के 10 दिन बाद साथ ले जाने की अनुमति दी है. इसके बाद क्रिकेटर्स की पत्नियां और गर्लफेंड्स पूरे टूर के दौरान साथ रह सकती हैं.

हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई के पास पत्नी और गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने के लिए नियमों बदलाव करने की अपील की थी. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नो वाइव्स- गर्लफ्रेंड पॉलिसी अपनाता था. इसके बाद में बीसीसीआई ने इस नीति में परिवर्तन कर यह नियम बनाया था कि क्रिकेटर्स, कोच और सपोर्ट स्टाफ अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड को दो सप्ताह के लिए अपने साथ विदेशी टूर पर ले जा सकता है.

https://youtu.be/Ss4LGVSUF1Y

कप्तान विराट कोहली की मांग पर सलाह मशविरा करने के बाद सीओए ने माना कि विदेशी दौरों पर क्रिकेटर के साथ पत्नी या गर्लफ्रेंड होने से कोई नुकसान नहीं है. लेकिन क्रिकेट प्रशासकीय समित (सीओए) ये भी स्पष्ट किया कि पत्नी या गर्लफ्रेंड क्रिकेटर्स के साथ दौरा शुरू होने के 10 दिन बाद ही जॉइन कर सकेंगी.

गौरतलब है कि साल 2015 में तत्कालीन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड थे तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वाइव्स गर्लफ्रेंड के साथ होने की नीति पर अमल किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एशेज दौरे पर अच्छे परिमाम मिले थे.कप्तान कोहली की मांग पर सीओए इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि क्रिकेटर्स विदेशी दौरों पर लंबे समय के लिए घर से बाहर रहते हैं, अगर ऐसे में उनके साथ पत्नी या गर्लफ्रेंड हैं तो उन्हें सकारात्मक माहौल मिल सकता है.

https://youtu.be/q15MNECWUl8

India vs West Indies: वनडे टीम में उमेश यादव की वापसी, चोटिल शार्दुल ठाकुर की लेंगे जगह

Fan Kiss Rohit Sharma Video: मैदान में घुस कर रोहित शर्मा को फैन ने किया KISS, पत्नी रितिका सजदेह बोली- मेरे लिए चैलेंज बढ़ गया है

Tags

Advertisement