Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सपा के बाहुबली नेता अतीक अहमद पर चला कानून का डंडा, हाई कोर्ट के आदेश के बाद गिरफ्तार

सपा के बाहुबली नेता अतीक अहमद पर चला कानून का डंडा, हाई कोर्ट के आदेश के बाद गिरफ्तार

इलाहाबाद से बाहुबली नेता अतीक अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व सांसद अतीक अहमद को पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मारपीट के मामले में अरेस्ट किया है.

Advertisement
  • February 11, 2017 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इलाहाबाद: इलाहाबाद से बाहुबली नेता अतीक अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की फटकार के बाद पूर्व सांसद अतीक अहमद को पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मारपीट के मामले में अरेस्ट किया है.
 
दरअसल, कुछ दिन पहले अतीक और उनके समर्थकों ने नैनी के शियाट्श कालेज में मारपीट की थी. इसमें अतीक और उनके करीब 50 समर्थकों के खिलाफ बलवा, मारपीट, लूट और डकैती का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया. वहीं हाई कोर्ट ने कहा था कि अतीक के हर केस की मॉनिटरिंग वह खुद करेगा. 
 
 
लगाई फटकार
इस मामले में एसपी यमुना पार को 10 फरवरी को तलब किया गया था. जिसमें कोर्ट ने अब तक मुख्य आरोपी अतीक अहमद को गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर सवाल किए थे. पुलिस ने यह गिरफ्तारी हाई कोर्ट की फटकार के बाद की है.
 
बता दें कि पिछले दिनों अतीक उस वक्त भी चर्चा में आए थे जब यूपी सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर से उनका टिकट काट दिया था.

Tags

Advertisement