Cricketer Mohammed Shami wife Hasin Jahan joins Congress: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम ने हसीन जहां का पार्टी में स्वागत किया. बता दें हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए तेज गेंदबाज पर स्पॉट फिक्सिंग तक का आरोप लगाया था.
नई दिल्ली. क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. कुछ दिनों पहले ही हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. हसीन जहां ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग तक का आरोप लगाया था. हसीन जहां ने सोमवार को मुंबई में संजय निरुपम की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा.
हाल में ही हसीन जहां पति पर घरेलु हिंसा का केस दर्ज करवाने को लेकर चर्चा में थीं. वह इन आरोपों को लेकर मीडिया में भी खूब छाई थीं. मार्च में पति के खिलाफ मैच फिक्सिंग के अलावा अन्य महिलाओं से रिश्तों को लेकर भी उन्होंने क्रिकेटर पर आरोप लगाए थें. हसीन जहां ने कोलकाता के लालबजार में और इसके बाद अलीपुर कोर्ट में क्रिकेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
इतना ही नहीं यह मामला इतना बढ़ गया था कि बीसीसीआई ने शमी को अनुबंध देने से भी इनकार कर दिया था.कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने रिट्वटि करते हुए इस जानकारी को कंर्म किया. जहां संजय निरुपम के अगुवाई में हसीन जहां कांग्रेस में शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने फूलों का गुलदस्तां देते हुए पार्टी में स्वागत किया. गौरतलब है कि हसीन जहां पेशे से पेशे से मॉडल और चीयरलीडर रह चुकी हैं.
Mumbai Congress President @sanjaynirupam today welcomed Model Hasin Jahan , wife of Cricketer Mohammed Shami to Congress family. pic.twitter.com/aFdt7YI0Lv
— Mumbai Congress (@INCMumbai) October 16, 2018
मोहम्मद शमी को मिल रहीं जान से मारने की धमकियां, अपनी सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मांगा गनर
उत्तर प्रदेशः ट्रिपल तलाक का अनोखा मामला, पति को तीन तलाक देकर सहेली के साथ भागी पत्नी