Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 20 Years Of Kuch Kuch Hota Hai: कुछ कुछ होता है फिल्म के 20 साल पूरे होने पर शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल और करण जौहर समेत इन स्टार्स ने शुरू की ग्रैंड पार्टी

20 Years Of Kuch Kuch Hota Hai: कुछ कुछ होता है फिल्म के 20 साल पूरे होने पर शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल और करण जौहर समेत इन स्टार्स ने शुरू की ग्रैंड पार्टी

20 Years Of Kuch Kuch Hota Hai: शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है को आज 20 साल पूरे हो चुके है. इस मौके पर मुंबई में एक पार्टी रखी गई है, इस पार्टी में पूरा बॉलीवुड आया है. इसी फिल्म से करण जौहर ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था. वहीं सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल का मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है

Advertisement
shah Rukh Khan, Kajol and Rani Mukerji together at 20 Years Of Kuch Kuch Hota Hai celebration bash, photo goes viral
  • October 16, 2018 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 20 Years Of Kuch Kuch Hota Hai: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर ने 20 से पहले फिल्म कुछ कुछ होता है से डायरेक्शन में डेब्यू किया था. करण जौहर से लेकर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट आज अपनी फिल्म का जश्न मना रही है. इस मौके पर कुछ कुछ होता की स्टार कास्ट शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी अपने स्टाइलिश अवतार में पहुंचे. कुछ कुछ होता के 20 होने की पार्टी में रानी मुखर्जी ब्लैक कलर की ड्रेस में पहुंची तो काजोल ब्लू कलर की सेक्सी ड्रेस में पहुंची. दोनों अभिनेत्रियों ने मिलकर शाहरुख खान के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आईं है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान रानी मुखर्जी और काजोल के साथ नजर आ रहे है. शाहरुख मीडिया के सामने अपनी दोनों एक्ट्रेस को किस करने के लिए बोलते है जिसके बाद रानी मुखर्जी और काजोल शाहरुख खान को किस करती है लेकिन एक किस से शाहरुख खान संतु्ष्ट नहीं होते है वह दोनों एक्ट्रेस को दोबारा किस करने को कहते है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/Bo_6zf4j9Kh/?taken-by=viralbhayani

फिल्म कुछ कुछ होता है 16 अक्टूबर 1988 को रिलीज हुई इस रोमांटिक फिल्म 90 के दशक में से प्रेमियो को काफी इमोशनल किया था. फिल्म में एक्ट्रेस काजोल टॉमबाय अंजली के किरदार में थी तो शाहरुख खान कॉलेज के कूल ब्वॉय राहुल के  किरदार में नजर आएं थे. रानी मुखर्जी फिल्म में  स्टालिश किरदार टीना के रुप में नजर आईं थी. फिल्म  की कहानी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म में सलमान खान भी स्पेशल किरदार में नजर आए थे.

https://www.instagram.com/p/Bo_4KAsjEU3/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/Bo_2ftxj4cp/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/Bo_1fPaD-jL/?taken-by=viralbhayani

Rani Chatterjee film Rani weds Raja: भोजपुरी क्वी रानी चटर्जी की फिल्‍म रानी वेड्स राजा का पोस्टर रिलीज

Kajal Raghwani Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के सॉन्ग BP Badhal Baa ने इंटरनेट पर लगाई आग

Tags

Advertisement