Family Guru Navratri 2018 Ma kali Mantra: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में मां काली के प्रसन्न करने के उपाय वा मंत्र बताया गया है.आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो इस मंत्र ॐ नमो काली कंकाली महाकाली मुख सुन्दर जिह्वा वाली, चार वीर भैरों चौरासी, चार बत्ती पूजूं पान ए मिठाई, अब बोलो काली की दुहाई। मंत्र का डेली 108 बार जाप करने से आर्थिक लाभ मिलता है.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में मां काली को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया, कहा जाता है मां काली बहुत ही शुभ होती है. वह प्रसन्न होने पर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर करती है साथ ही पैसे की तंगी को भी दूर कर देती हैं. 1. नवरात्रि खत्म होने से पहले घर के मेन गेट पर मां लक्ष्मी के पैर के निशान लगाना बेहद शुभ होता हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पैर की दिशा अंदर की तरफ होनी चाहिए. 2. घर या दूकान के मेन गेट के ऊपर देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें मां कमल के फूल पर विराजित हो। ऐसा करने से घर-परिवार को कई शुभ फल मिलते हैं. 3. घर दुकान के दरवाज़े पर चांदी का स्वास्तिक लगाना शुभ फलदायक माना जाता हैं. वास्तु के अनुसार, इससे घर में बीमारी नहीं आती। ऐसा ना कर पाने पर लाल कुमकुम से भी स्वास्तिक बना सकते हैं.
4. नवरात्रि में घर या दूकान के मेन गेट के पास किसी बर्तन में पानी भरकर उसमें फूल डाल दें. इसे गेट की पूर्व या उत्तर दिशा में रखें. इससे घर के मुखिया को कई फ़ायद होंगे. 5. घर के दरवाज़े पर सुंदर और कलरफुल तोरण बांधें. अगर तोरण आम, पीपल या अशोक के पत्तों से बनी हो तो और भी अच्छा होगा. इससे घर में निगेटिव एनर्जी नहीं आती.6. घर या दूकान के मेन गेट पर ॐ का चिन्ह बनाएं या शुभ लाभ लिखें. ध्यान रखे ये चिन्ह दरवाज़े के पूर्व या उत्तर दिशा की ओर ही बनाएं.इससे कोई बीमारी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाती
आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो इस मंत्र ॐ नमो काली कंकाली महाकाली मुख सुन्दर जिह्वा वाली, चार वीर भैरों चौरासी, चार बत्ती पूजूं पान ए मिठाई, अब बोलो काली की दुहाई। मंत्र का डेली 108 बार जाप करने से आर्थिक लाभ मिलता है. इससे पैसे से रिलेटिड परेशानी दूर हो जाती है. माता काली की कृपा से सब काम संभव हो जाते हैं। 15 दिन में एक बार किसी भी मंगलवार या शुक्रवार के दिन काली माता को मीठा पान और
Family Guru Navratri 2018 kalratri puja: मां कालरात्रि के 7 अचूक महामंत्र हर कष्ट मिटाएंगे
Kali Puja 2018: ऐसे करें मां काली की पूजा, होगी हर मुराद पूरी