नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक का तीसरी तिमाही मुनाफा 71 प्रतिशत बढ़कर 2,152 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 1259.4 करोड़ रुपए था.
बैंक के वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) के यहां जारी परिणाम के मुताबिक इस दौरान उसकी कुल आय 75,537.2 करोड़ रुपये रही जबकि इससे पिछले साल इसी तिमाही में 67,511.45 करोड़ रुपये की आय हुई थी.
दिसंबर 2016 तिमाही में NPA के लिए बैंक की प्रावधान राशि 8,942.83 करोड़ रुपए रही जबकि पिछले साल यह 7,949.38 करोड़ रुपए रही.
दिसंबर अंत में बैंक की एनपीए राशि बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले दिसंबर में यह 72,791.73 करोड़ रुपये रही थी.