नई दिल्ली : ‘एक चीन नीति’ पर चीन के आंख दिखाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यू-टर्न ले लिया है. चीन की वन चाइना पॉलिसी के आगे ट्रंप को झुकना पड़ा है और उनका रुख बदल गया.
ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ फोन पर बात की. बातचीन में ट्रंप ने चीन के प्रति नरमी दिखाई. बातचीत में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. ट्रंप ने दशकों पुरानी एक चीन नीति का सम्मान करने पर सहमति जताई
चीन की विस्तारवादी नीति का विरोध और ताइवान का समर्थन करने वाले ट्रंप के स्वर वन चाईना मुद्दे पर पलट गए हैं. ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद एक चीन नीति को खत्म करने की वकालत की थी.
बता दें कि दक्षिण एशिया में अपनी अकड़ से पड़ोसियों को डराने वाला चीन अपने आंतरिक मामले में किसी भी तरह की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करता है. चीन दक्षिण एशिया में लगातार आक्रामक होता जा रहा है.
चीन ने कहा था कि उसके साथ द्विपक्षीय संबंध रखने वाले सभी देशों को एक चीन नीति का पालन करना चाहिए. व्हाइट हाउस ने कहा है कि बातचीन बहुत अच्छी रही और दोनों नेताओं ने एक दूसरे को अपने यहां आने का न्योता दिया.