ताईक्वांडो खिलाड़ियों का आरोप, कोच ने धोखे से नशा देकर किया रेप
ताईक्वांडो खिलाड़ियों का आरोप, कोच ने धोखे से नशा देकर किया रेप
झारखंड की रहने वाली 2 नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर ने अपने कोच पर रेप करने का आरोप लगाया है. लड़कियों का आरोप है कि संजय शर्मा नाम के इस कोच ने खाने-पीने की चीजों में नशा मिलाकर उनके साथ रेप किया.
February 10, 2017 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची : झारखंड की रहने वाली 2 नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर ने अपने कोच पर रेप करने का आरोप लगाया है. लड़कियों का आरोप है कि संजय शर्मा नाम के इस कोच ने खाने-पीने की चीजों में नशा मिलाकर उनके साथ रेप किया.
पीड़िताओं का कहना है कि कोच पिछले दो साल से उनके साथ ये हरकत करता आ रहा था. कोच उनके खाने और पीने के सामान में नशे की कोई चीज मिला देता था और फिर उनके साथ रेप करता था.
अन्य लड़कियों के साथ भी किया रेप
शिकायत के बाद दिल्ली के कमला मार्केट थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. लड़कियों का ये भी आरोप है कि कोच ने उनका अश्लील वीडियो बनाया है, जिसे दिखाकर वो इनको ब्लैकमेल करता है.
लड़कियों ने ये भी दावा किया है कि ये कोच ताइक्वांडो फेडरेशन में ऊंचे पद पर है और कई लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है. अगर लड़कियां शारीरिक संबंध बनाने से मना करती थीं तो वो अश्लील फोटो और वीडियो सबको दिखाने और उनके घर में बताने की धमकी देता था.
पीड़िताओं ने मुख्य आरोपी संयज शर्मा के बड़े भाई पर भी इसमें शामिल होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दोनों भाई अपने रसूख के कारण बचते आ रहे हैं. पहले भी दो लड़कियां उनकी शिकायत कर चुकी हैं.