Rahul Gandhi Mocked For Confusing Mallya Jaitley Meeting as Nirav Modi: राहुल गांधी ने फिर कराई कांग्रेस की बेइज्जती, निरव मोदी के नाम पर विजय माल्या की कहानी सुनाई

Rahul Gandhi Mocked For Confusing Mallya Jaitley Meeting as Nirav Modi: मध्य प्रदेश के दतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने विजय माल्या की कहानी निरव मोदी की बता दी. उन्होंने कहा कि निरव मोदी ने देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से संसद भवन के परिसर में मुलाकात की थी.

Advertisement
Rahul Gandhi Mocked For Confusing Mallya Jaitley Meeting as Nirav Modi: राहुल गांधी ने फिर कराई कांग्रेस की बेइज्जती, निरव मोदी के नाम पर विजय माल्या की कहानी सुनाई

Aanchal Pandey

  • October 16, 2018 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Rahul Gandhi Mocked For Confusing Mallya Jaitley Meeting as Nirav Modi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान पर पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है. सोमवार को मध्य प्रदेश के दतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भगौड़े बिजनेसमैन विजय माल्या की कहानी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी निरव मोदी की बता दी. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और बीजेपी ने भी इसे लेकर राहुल पर हमला बोला है.

भाषण में राहुल ने कहा कि निरव मोदी बैंकों का 35000 करोड़ लेकर भाग गया, लेकिन उसने भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से संसद में मुलाकात की थी. जबकि असलियत यह है कि लंदन में रह रहे विजय माल्या ने कहा था कि उन्होंने देश छोड़ने से पहले अरुण जेटली से संसद भवन के परिसर में मुलाकात की थी. माल्या के बयान के बाद कांग्रेस ने जेटली और बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. इस पर सफाई देते हुए अरुण जेटली ने कहा था कि यह कोई आधिकारिक मुलाकात नहीं थी.

देखें वीडियो:

https://twitter.com/ShobhaBJP/status/1051775179192324097

संसद परिसर में उनकी माल्या से अनौपचारिक मुलाकात हुई थी. बता दें कि संसद परिसर में किसी भी मंत्री या सांसद से बात कहना बहुत आसान है. गौरतलब है कि एसबीआई सहित देश के कई अन्य बैंकों को चूना लगाकर विजय माल्या विदेश भाग गया था और नरेंद्र मोदी सरकार उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में लगी है.

राहुल गांधी के बयान का वीडियो कर्नाटक बीजेपी की महासचिव शोभा करंदलाजे ने शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जोकरों के युवराज का एक और स्टैंड अप कॉमेडी वीडियो. निरव मोदी संसद में अरुण जेटली से मिला. लेकिन कुछ राजवंश के गुलाम मानते हैं कि राहुल गांधी, जो मूर्खता और अक्षमता के अवतार हैं, प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं.

लोगों की प्रतिक्रियाएं:

https://twitter.com/UmakanthC91/status/1051779969263710208

https://twitter.com/narendra52/status/1051793250258841600

Shashi Tharoor Ram Mandir Good Hindu: शशि थरूर ने कहा- अच्छा हिंदू नहीं चाहता राम मंदिर, लोग बोले- कुछ भी कहिए मंदिर वहीं बनेगा

Digvijay Singh Statement Embarrass Congress in MP Elections : छलका दिग्विजय सिंह का दर्द, बोले- मेरे भाषण देने से कटते हैं पार्टी के वोट

Tags

Advertisement