गुरुग्राम. साइबर सिटी गुरुग्राम मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. खबर है कि सात-आठ बदमाश कस्टमर बनकर बैंक में घुस गए. इसके बाद वो गन पॉइंट पर करीब 33 किलोसोना और कैश लूट कर ले गए.
खबर के अनुसार यह घटना गुड़गांव के न्यू रेलवे रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर की है. यहां दिनदहाड़े करीब 12:15 बजे 7 से 8 युवक कस्टमर बनकर मणप्पुरम गोल्ड के दफ्तर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बंदूक की नोंक पर वहां के कर्मचारियों को बंधक बना कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इससे पहले बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया.
जब बैंक के सुरक्षाकर्मी मुकेश और एक ग्राहक ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद वो लूट की घटना को अंजाम देकर वहां से गायब हो गए. इसके बाद दोनों घोयलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सभी अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.