Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मोदी के गढ़ बनारस में राहुल-अखिलेश का रोड शो रद्द, प्रशासन ने नहीं दी इजाज़त

मोदी के गढ़ बनारस में राहुल-अखिलेश का रोड शो रद्द, प्रशासन ने नहीं दी इजाज़त

मोदी के गढ़ बनारस में आज होने वाला कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व सीएम अखिलेश यादव का रोड शो टाल दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक संत रविदास जयंती पर शहर में उमड़ी भीड़ की वजह से यह निर्णय लिया गया है.

Advertisement
  • February 10, 2017 4:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बनारस: मोदी के गढ़ बनारस में कल होने वाला कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व सीएम अखिलेश यादव का रोड शो टाल दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक संत रविदास जयंती पर शहर में उमड़ी भीड़ की वजह से यह निर्णय लिया गया है.
 
 
मी़डिया में आई खबरों के मुताबिक रविदास जयंती पर शहर में भीड़ की वजह से भगदड़ जैसे हालात से बचने के लिए प्रशासन ने इजाज़त नहीं दी. सूत्रों की मानें तो यह रोड शो 17 या 18 फरवरी को होने की संभावना है. 
 
 
बता दें कि इस रोड शो को लेकर पिछले कई दिनों से सपा और कांग्रेस की तरफ से तैयारियां चल रही थीं. साइकिल की सवारी का साथ पाकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी में हाथ को मज़बूत करने की कोशिशों में लगे हैं. लखनऊ और आगरा में अखिलेश और राहुल का एक साथ रोड शो करना इन्हीं कोशिशों का नतीजा था. दोनों दलों के नेता इसलिए भी ज्यादा उत्साहित थे क्योंकि यूपी में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होने वाला है.

Tags

Advertisement