मुंबई. पीएम मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर दिए रेनकोट वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के बाद अब शिवसेना ने इसकी आलोचना की है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने तो बिना पानी के ही देश को नहला दिया है.
दरअसल, पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी का कहना है कि मनमोहन सिंह को रेनकोट पहन कर नहाने की कला है लेकिन आपने तो बिना पानी के देश को नहलाने का काम किया है, उसका क्या…
बता दें कि बीएमसी चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना कई बार मोदी सरकार पर हमलाखर चुकी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी इस बयान पर पीएम मोदी को घेरने की तैयारी में हैं.
बता दें कि बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 35 सालों तक देश के आर्थिक मामले के केंद्र में रहने वाले डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में इतना सब कुछ हुआ लेकिन उनके ऊपर कोई दाग तक नहीं लगा. उन्होंने आगे यह भी कहा कि ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला डॉ. साहब’ ही जानते हैं और कोई नहीं जानता.
एम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस सांसदों ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं इसके बाद कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया साथ ही पीएम मोदी से उनके बयान के लिए माफी की मांग की है.