Advertisement

Bigg Boss 12 day 29 highlights: श्रीसंत और अनूप जलोटा ने घरवालों को दिखाया दीपिका कक्कड़ का असली चेहरा, जोड़ियां टूट कर शो में आया नया मोड़

Bigg Boss 12 day 29 highlights: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में काफी मसाला देखने को मिला है. बिग बॉस ने जोड़ी तोड़कर बिग हाउस में बम गिरा दिया है. वहीं बिग बॉस हाउस में श्रीसंत और अनूप जलोटा की एंट्री हो गई है. श्रीसंत ने एंट्री करते दीपिका पर वार करना शुरु कर दिया है, अनूप जलोटा और श्रीसंत ने दीपिका का असली चेहरा घरवालों को दिखाया है

Advertisement
Bigg Boss 12 day 29 highlights: श्रीसंत और अनूप जलोटा ने घरवालों को दिखाया दीपिका कक्कड़ का असली चेहरा, जोड़ियां टूट कर शो में आया नया मोड़
  • October 15, 2018 11:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 day 29 highlights: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में आज रात का एपिसोड काफी मजेदार रहा है. आज के एपिसोड में बिग बॉस ने जोड़ी तोड़कर बिग हाउस में बम गिरा दिया है. तो शो में अनूप जलोटा और श्रीसंत की वापसी के साथ सबको चौंका दिया है. शो में वापसी के साथ श्रीसंत और अनूप ने पूरे घर को दीपिका के खिलाफ कर दिया है.

बिग बॉस हाउस के शो की शुरुआत उर्वशी और दीपिक से होती है . दीपक जसलीन आपस में काफी हंसी मजाक कर रहे थे. तभी उन लोगों को अहसास होता है कि अनूप जी घर में है जिसके बाद अनूप जी को देख कर पूरा घर हैरान हो जाता है. वहीं उन्होंने बताया कि दीपिका घर में फर्जी है. गुप्त कमरे से घर के सदस्यों को देखते हुए, श्रीसंत भावनात्मक हो जाते हैं क्योंकि वह अचानक क्रिकेट टीम से अपना बहिष्कार याद करते हैं और उनका करियर अचानक खत्म हो गया. हालांकि वह सचिन तेंदुलकर को हमेशा उनके लिए खड़े होने और उन्हें उचित मान्यता देने के लिए धन्यवाद देते हैं.

https://youtu.be/Hs8V1DCqSGs

बिग बॉस ने प्रत्येक जोड़ी को कमरे में बुलाया और उन्हें इस सप्ताह के नामांकन के लिए उनमें से एक को नॉमिनेट करने के लिए कहा. दीपक ने उर्वशी को इस नॉमिनेट किया क्योंकि वह कमजोर है और घर में दिखाई भी नहीं देती है मनोरंजक भी कम करती है. सबा ने सोमी को यह कहते हुए नॉमिनेट किया कि वह अधिक योग्य है. बिग बॉस ने जसलीन, दीपिका, सृष्टि और करणवीर के बीच तीनों को कमजोर नॉमिनेट करने के लिए दीपिका से पुछा, दीपिका बुद्धिमानी से इस स्थिति का लाभ उठाते हुए करणवीर और श्रीसंत जसलीन की तुलना में सबसे मजबूत हैं.

Alia Bhatt photo: आलिया भट्ट रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर से मिलने पहुंची न्यूयॉर्क, ले रहें मेडिकल ट्रीटमेंट

salman khan video: सलमान खान नई जोड़ी को लॉन्च करने की तैयारी शुरू, जहीर इकबाल- प्रनुतन की स्टोरी पर आधारित फिल्म की शूटिंग स्टार्ट

Tags

Advertisement