Shashi Tharoor Ram Mandir Good Hindu: कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के अच्छे हिंदू राम मंदिर नहीं चाहते वाला बयान अब तूल पकड़ चुका है. बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग शशि थरूर के इस बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि शशि थरूर साफ कर चुके हैं कि ये उनके निजी विचार हैं और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
नई दिल्ली. Shashi Tharoor Ram Mandir Good Hindu: कांग्रेस के सांसद और दिग्गज नेता शशि थरूर ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि कोई भी अच्छा हिंदू नहीं चाहेगा कि किसी की धार्मिक स्थल तोड़कर मंदिर बनाया जाए. गौरतलब है कि शशि थरूर का यह बयान राजनीतिक तूल पकड़ गया. जिसके बाद बीजेपी ने इस मामले को लेकर शशि थरूर पर जमकर निशाना साधा. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा शशि थरूर पर फूट पड़ा. आइए जानते हैं कि इस मामले में सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या प्रतिक्रियाएं दी.
ट्विटर यूजर मनोज ने कहा है कि शशि थरूर जी मैं हिंदू हूं, आपको जो कहना है कहिए पर मन्दिर वही बनाएंगे. ये मेरी इच्छा और संकल्प दोनो हैं. वहीं दूसरे यूजर राहुल कहते हैं कि शशि थरूर ने कहा अच्छा हिंदु राम मंदिर नहीं चाहता. फिर तो 80% लोग हिंदुस्तान के बुरे हैं. जिसमें शायद आप भी आते हैं. अन्य यूजर संदीप ने ट्विटर पर कहा कि शशि थरूर को अब राहुल गांधी अच्छे हिंदू और नरेंद्र मोदी बुरे हिंदू लगते हैं, लेकिन क्या आप बताएंगे अच्छेमुस्लिम और बुरे मुस्लिम कौन हैं. वहीं ट्विटर यूजर सुनिल ने कहा कि कोई शशि थरूर से पूछे कि राहुल गांधी कौनसे हिंदू हैं.
मैं हिंदू हुँ।@ShashiTharoor जी आपको जो कहना है कहिए पर मन्दिर वही बनाएँगे।
ये मेरी इच्छा और संकल्प दोनो हैं।#जय_श्री_राम #GoodHinduVsBadHindu #GoodHinduBadHindu— Manoj Bihari (@me_bihari) October 15, 2018
शशि थरूर ने कहा अच्छा हिंदु राम मंदिर नहीं चाहता। फिर तो 80% लोग हिंदुस्तान के बुरे हैं। जिसमें शायद आप भी आते हैं @ShashiTharoor अगर नहीं आते तो कोई बात नहीं। डिक्शनरी पढ़ते-पढ़ते आप बहुत सी चीज़ें भूल रहे हैं।थोड़ा इस हिंदुस्तान को समझने की कोशिश कीजिए।#GoodHinduBadHindu
— Rahul Prashar (@merahulprashar) October 15, 2018
#goodhindubadhindu Shashi Tharoor now believes Rahul is a good Hindu and Modi ji a bad Hindu. Will he also explains who is #goodmuslimbadmuslim
— Sandeep Chaudhry (@sandeepacademy) October 15, 2018
Why only Hindu is "Bad"? Why only Hindu is "Terrorist"?
Just because Hindus don't have religious beliefs.#GoodHinduVsBadHindu— Harshil (હર્ષિલ) (@MehHarshil) October 15, 2018
#Goodhinduvsbadhindu
I am a HINDU…. I support Ram Mandir… But I don't think I am bad— Bijoy Barmon (@VijoyKanth) October 15, 2018
This is real face of Congress, when ever someone like sashi tharoor said against India or Hindus, Congressi say this is his personal views #BesharamCongress #GoodHinduVsBadHindu
— Dr. Shashikant N Nayak.( Modi ka Parivar) (@nayak_sashikant) October 15, 2018
#GoodHinduVsBadHindu congress is trying to prove hindus are bad. Every hindu wanted for RAM Mandir.
— I@mVivek (@VivekPrakashPat) October 15, 2018
There is nothing like good Hindu and bad Hindu. Congress once again got exposed by their so called intellectual leader Shashi Tharoor#GoodHinduVsBadHindu
— MANOJ DUBEY (@mandy4allofu) October 15, 2018
Only Good Hindus are there in Congress party… except them all are Bad Hindus… #GoodHinduVsBadHindu
— Kumar Rounak Barik🇮🇳 (@AmRounak) October 15, 2018
बता दें कि चेन्नई में आयोजित ‘द हिंदू लिट फॉर लाइफ डायलॉग 2018’ में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था कि हिंदू लोग अयोध्या को राम भगवान का जन्मस्थल मानते हैं. ऐसे में कोई भी अच्छा हिंदू किसी अन्य समुदाय के धार्मिक स्थल को हटाकर मंदिर नहीं बनाना चाहेगा. इस बयान ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया तो शशि थरूर ने अपनी ओर से सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक गुरुओं के इशारे पर मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर गलत ढंग से पेश किया है. वहीं शशि थरूर ने साफ किया कि यह उनका निजी विचार हैं और इसका उनकी कांग्रसे पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.