Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश उच्चायोग में किया आवेदन

भारत ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश उच्चायोग में किया आवेदन

भारत के विदेश मंत्रालय ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश उच्चायोग में आवेदन किया है. इस बात की पुष्टि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने की है.

Advertisement
  • February 9, 2017 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्रालय ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश उच्चायोग में आवेदन किया है. इस बात की पुष्टि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने की है.
 
पत्रकारों से बात करते हुए विकास स्वरुप ने कहा कि हमने विजय माल्‍या के प्रत्‍यर्पण के लिए ब्रिटिश उच्चायोग में आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच बढ़ते सहयोग को लेकर यह आवेदन किया गया है. हमने सीबीआई की तरफ से की गई मांग का आवेदन हमने ब्रिटिश उच्‍चायोग का सौंप दिया है.
 
 
गौरतलब है कि विजय माल्‍या भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ रुपए लेकर विदेश भाग जाने का आरोप है. कोर्ट भी उन्हें भगोड़ा घोषित चुका है. विजय माल्या को लोन उपलब्ध कराने के सिलसिले में जांच एजेंसियों ने कुछ बैंक अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि इन सभी मामलों में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय अलग-अलग जांच कर रही है. 

Tags

Advertisement