Advertisement
  • होम
  • खेल
  • शतकों के मामले में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

शतकों के मामले में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली शतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

Advertisement
  • February 9, 2017 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली शतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
 
 
पहले दिन के खेल खत्म होने से पहले कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 16 शतक ठोक डाला. वहीं कप्तान के तौर पर कोहली का ये 9 वां शतक है. इस शतक के साथ ही कोहली 36 पारियां खेल कर कप्तान के तौर पर शतक लगाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.
 
मोहम्मद अजहरुद्दीन
कोहली मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ संयुक्त रूप से इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. अजहरुद्दीन ने भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर 68 पारियों में 9 शतक लगाए थे. कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की इस सूची में सुनील गावस्कर पहले पायदान पर बने हुए हैं.
 
 
मास्टर ब्लास्टर भी शामिल
गावस्कर ने 74 टेस्ट पारियों में 11 शतक ठोके हैं. वहीं इस सूची में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. तेंदुलकर ने 43 पारियों में टेस्ट कप्तान के तौर 7 शतक लगाए थे और वो इस सूची में विराट और अजहरुद्दीन के बाद बने हुए हैं. 
 
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन कोहनी ने खेल खत्म होने तक 111 रनों बना लिए हैं.

Tags

Advertisement