Advertisement

Simran Suri accuses Sajid Khan Sexual Harassment #Metoo: साजिद खान पर चौथी महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, TV एक्ट्रेस सिमरन कौर बोलीं, मुझे कहा उतारो सारे कपड़े

Simran Suri accuses Sajid Khan Sexual Harassment #Metoo: हाउसफुल 4 के डायरेक्टर साजिद खान पर पहले ही तीन महिलाएं यौन शोषण के आरोप लगा चुकी है. इस सूची में टीवी एक्ट्रेस सिमरन कौर का नाम भी जुड़ गया है. मीटू के जरिए यौन उत्पीड़न का आरोप जेल रहे साजिद खान पर सिमरन कौर ने कपड़े उतारने का आरोप लगाया.

Advertisement
Simran Suri accuses Sajid Khan Sexual Harassment #Metoo: साजिद खान पर चौथी महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, TV एक्ट्रेस सिमरन कौर बोलीं, मुझे कहा उतारो सारे कपड़े
  • October 15, 2018 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देशभर में चल रहे यौन शोषण के खिलाफ मी टू कैंपेन के जरिए पहले ही डायरेक्टर साजिद खान पर आरोप लग चुके हैं. पहले ही हाउसफुल 4 फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर 3 महिलाएं यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं. अब इस सूची में में एक महिला का नाम और जुड़ गया है. टीवी एक्ट्रेस सिमरन कौर ने डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए. अभिनेत्री ने कहा कि पहले वह करियर के वजह से अपनी बात को रखने में डर रही थीं.

प्राइवेट चैनल को दिए इंटरव्यू में सिमरन कौर ने बताया कि हिम्मतवाला फिल्म के लिए मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. फिल्ममेकर ने उनके साथ ऑडिशन के दौरान उत्पीड़न किया. मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे हिम्मतवाला फिल्म के लिए ऑडिशन के लिए कॉल आया तो मैं वहां गईं तो पता चला कि वह ऑफिस नहीं था, वह तो उनका घर था. मैं साजिद खान से फिल्म के सिलसिले में मिली. इसके आगे जो हुआ वह बेहद शर्मनाक था.

https://www.youtube.com/watch?v=_RAkrMEGqAo

अभिनेत्री ने कहा कि साजिद खान ने मुझसे सारे कपड़े उतराने के लिए कहा. मैं सुनकर बहुत हैरान हो गईं. मैंने उनसे बोला कि आप ये क्या कह रहे हैं. तो निर्देशक ने कहा कि रोल के हिसाब से तुम्हारी बॉली देखनी है जिसके बाद मैंने ऐसा करने से मना कर दिया. अपनी आपबीती सुनाते हुए सिमरन कौर ने बताया कि इसके बाद वह मेरे करीब आए और मेरे सीने पर हाथ रख कर क्लीवेज दिखाने की बात की. जिसके बाद मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया.

टीवी एक्ट्रेस सिमरन कौर ने कहा कि वह गुस्से में वहां से निकल आई और मैंने कहा कि आज के बाद मुझे कॉल करने की जरूरत नहीं है. लेकिन हद तो तब हो गई जब एक घंटे बाद मुझे दोबारा साजिद खान का कॉल आया और उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में आने के लिए ये सब तो करना पड़ता है. अभिनेत्री ने कहा कि करियर की वजह से उस समय वह खुल कर इस बात को सभी के सामने नहीं रख पाई थी.

Chetan Bhagat Ira Trivdei Sexual Harassment #MeToo: इरा त्रिवेदी के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चेतन भगत ने ईमेल का स्क्रीनशॉर्ट डालकर पूछा- अब बताओ कौन किसको किस करना चाहता था?

Sanjay dutt or Anil kapoor can replace Nana Patekar in HouseFull 4 after Sexual Harassment Allegations Tanushree Dutta #MeToo: हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर की जगह ले सकते हैं अनिल कपूर या संजय दत्त !

Tags

Advertisement