Advertisement

TV Actors Neel Motwani- Vindhya Tiwari Marriage: कुंडली में 29.5 गुणों ने बदला एक्ट्रेस विंध्या तिवारी का भाग्य, नील मोटवानी से करेंगी शादी

TV Actors Neel Motwani- Vindhya Tiwari Marriage: टीवी एक्टर्स नील मोटवानी और विंध्या तिवारी जल्द एक दूसरे से शादी करने जा रहे है. दोनों इस साल दिसंबर 2018 और जनवरी 2019 के बीच एक दूसरे से रोका करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने शादी से पहले अपनी कुंडलिया मिलई जिसमें उनके 36 में से 29.5 गुण एक दूसरे से मिलते है. एक्टर नील मोटवानी और विंध्या तिवारी फिलहाल टीवी शो वारिस में एक दूसरे के साथ नजर आ रहे है.

Advertisement
TV Actors Neel Motwani- Vindhya Tiwari Marriage: कुंडली में 29.5 गुणों ने बदला एक्ट्रेस विंध्या तिवारी का भाग्य, नील मोटवानी से करेंगी शादी
  • October 15, 2018 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी एक्टर्स विंध्या तिवारी और नील मोटवानी जल्द एक दूसरे से शादी करने वाले है. दोनों दिसंबर 2018 या जनवरी 2019 की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने शादी करने के फैसले से पहले अपनी कुंडलियां मिलाई जिसमें दोनों के 29.5 गुण एक दूसरे से मिलते है.

अपनी लाइफ के इस बड़े पल के बारे में बात करते हुए विंध्या तिवारी ने कहा, ” हमारी फैमिली द्वारा शादी की योजना बनाई गई है. यह असल में स्वर्ग में मिली जोड़ी जैसी लगती है क्योंकि हमारी कुंडली पूरी तरह से मेल खाती है जिसमें दोनों के गुण 29 .5 मिलते है. असल में, हर कोई हमेशा हमें बताता है वह हमारी जोड़ी को कितना पसंद करते हैं.”

एक्टर विंध्या तिवारी और नील मोटवानी शो वारिस में एक दूसरे के साथ काम करते है. शो में विंध्या तिवारी नेगेटिव किरदार का रोल कर रही है. विंध्या तिवारी से पहले नील मोटवानी एक्ट्रेस फरनाज शेट्टी को डेट कर चुके है. हालांकि, नील मोटवानी विंध्या तिवारी से शो के दौरान ही पहली बार मिले है.

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस विंध्या तिवारी ने बताया कि नील मोटवानी हमेशा उनका सपोर्ट करते है. एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले नील मोटवानी उनकी फैमिली से मिल चुके थे. वहीं एक्टर नील मोटवानी ने अपनी गर्लफ्रेंड विंध्या तिवारी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके साथ उन्हें फिल्मों पर बात करना अच्छा लगता है. दोनों को ही जानवरों से खासा लगाव है.

https://www.instagram.com/p/BoWAtw4FGD_/?taken-by=vindhyatiwary

https://www.instagram.com/p/BobounkB4Uz/?taken-by=neelmotwani

Hina Khan Aka Komolika Look: हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने शेयर किया फनी वीडियो, दाढ़ी में नजर आई कोमोलिका

Kasautii Zindagii Kay 2 Komolika: कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका बनीं हिना खान बोलीं- ये किरदार निभाने को लेकर नर्वस हूं

Tags

Advertisement