मेरठ: सुशासन और सुरक्षा का दम भरने वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) भले ही लाख दावे करें. लेकिन BSP प्रत्याशी ने इसको गलत साबित कर दिया. BSP प्रत्याशी का एक वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो पंकज जॉली का है, जो मेरठ के शहर विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड रहे है.
यह वीडियो मेरठ का है जहां शहर सीट से BSP प्रत्याशी पंकज जॉली के साथ एक महिला गाली गलौज कर रही थी. जवाब में पंकज जॉली भी उतनी ही बदतमीजी के साथ महिला से गाली गलोच कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने महिला को सड़क पर ही पीटना शुरु कर दिया.
महिला को सरेआम पीटते देख लोगों ने बीच-बचाव कराया. यह वीडियो कब का है किसने बनाया यह अभी तक किसी को पता नहीं है. लेकिन चुनावी दौर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पंकज जॉली इससे पहले भी कई बार विवादो में रह चुके हैं.
हालांकि इस मामले पर पंकज जॉली ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है, लेकिन विरोधी पार्टियां इस वीडियो को वायरल करके उनका जमकर दुष्प्रचार कर रही हैं और चुनावी फायदा कैसे मिले कैसे मुद्दा बने बस यही भुनाने में लग गई है.